/newsnation/media/media_files/2025/09/04/viral-cobra-video-4-2025-09-04-17-31-01.jpg)
कोबरा वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया परएक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप अपने मुंह में किसी जीव को निगल गया होता है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह उसे दोबारा बाहर निकालने की कोशिश करता नजर आता है. यह नजारा लोगों के लिए बेहद अनोखा था, क्योंकि अक्सर सांप को शिकार को निगलते तो देखा जाता है, लेकिन शिकार को बाहर निकालते हुए कम ही देखा गया है.
तो आखिर कोबरा ऐसे क्यों करते हैं?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के मन में कई सवाल उठे. सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या कोबरा वाकई निगले गए खाने को उगल देते हैं? एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसा संभव है. सांप तब अपने शिकार को उल्टी कर बाहर निकालते हैं, जब उन्हें खतरे का आभास होता है या उनका शरीर उस शिकार को पचाने की स्थिति में नहीं होता. यह उनके लिए एक तरह की सेल्फ-डिफेंस मैकेनिज्म की तरह होता है.
तो कोबरा सांप कितने होते हैं खतरनाक?
लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने इसे हैरान कर देने वाला प्राकृतिक दृश्य बताया तो कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आखिर कोबरा दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है या नहीं.
बताते दें कि कोबरा वाकई बेहद जहरीला सांप होता है और इसके काटने से इंसान की जान कुछ ही घंटों में चली जाती है. हालांकि, सबसे खतरनाक कहना सही नहीं है, क्योंकि सांपों की कई प्रजातियां इससे भी ज्यादा जहरीली मानी जाती हैं.
कोबरा सांप हमला कब करते हैं?
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि कोबरा इंसान पर तभी हमला करता है जब उसे खतरा महसूस होता है. सामान्य तौर पर वह खुद ही इंसान से दूर रहना चाहता है. लेकिन अगर कोई उसके पास पहुंच जाए या उसे उकसाए, तो वह फन फैलाकर हमला करने के लिए तैयार हो जाता है. यही वजह है कि जंगल या खेत-खलिहान में कोबरा दिखने पर लोगों को तुरंत सुरक्षित दूरी बनानी चाहिए.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यह वायरल वीडियो एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि प्रकृति के जीव अपने आप में कितने रहस्यमयी और चौंकाने वाले होते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार इस पर चर्चा जारी है.
ये भी पढ़ें- थाने में युवक की अनोखी फरियाद, बोला- भगवान के खिलाफ दर्ज करो FIR