/newsnation/media/media_files/2025/03/15/DBLvktx4nXtvk2XExq05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर होली से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग रंगों की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो खास चर्चा में है, जो न सिर्फ होली के उल्लास को दिखाता है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल भी पेश करता है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग होली के रंग में पूरी तरह सराबोर हैं और मस्ती में झूम रहे हैं. इसी दौरान कुछ मुस्लिम लोग वहां से गुजरते हैं. आमतौर पर ऐसे मौकों पर यह उम्मीद की जाती है कि वे भी रंगों से सराबोर हो जाएंगे, लेकिन इस वीडियो में जो हुआ, उसने सभी का दिल जीत लिया.
वीडियो में दिख रहा है कि रंगों में डूबे हिंदू युवक मुस्लिम भाइयों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, लेकिन उन पर जबरदस्ती रंग डालने के बजाय उनके साथ हाथ मिलाते हैं और उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हैं. यह नज़ारा न सिर्फ भाईचारे का संदेश देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि त्योहारों का असली मकसद प्रेम और सौहार्द बढ़ाना है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, “यही असली भारत है, जहां त्योहार सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि सबका होता है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “त्योहारों में जबरदस्ती की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, यही वीडियो हमें सिखाता है.”
वहीं, कई लोग इस वीडियो को सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी सम्मान की मिसाल बता रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, “त्योहारों का असली मतलब यही है कि हम एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करें और हर धर्म का सम्मान करें.”
कौन कहता है सौहार्द को खतरा है? कहाँ है सौहार्द को खतरा। कुछ कठमुल्ले और कुछ फर्जी सनातनी ऐसी अफ़वाह फैलाते हैं। राजधानी लखनऊ में होली खेल रहे लोगों के बीच नमाज पढ़ कर लौट रहे नमाजियों ने हाथ मिलाया और एक दूसरे को होली और रमजान की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/RGNcAqRC3r
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) March 14, 2025
भाईचारे और सम्मान का संदेश
यह वीडियो बताता है कि भारत की असली पहचान उसकी एकता और आपसी सम्मान में है. होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्यार और भाईचारे का त्योहार भी है. यह वीडियो हमें सिखाता है कि जबरदस्ती के बजाय आपसी सहमति और सम्मान से त्योहारों को और खूबसूरत बनाया जा सकता है.
जहां देश में कई बार धर्म को लेकर विवाद खड़े होते हैं, वहीं इस तरह की सकारात्मक घटनाएं हमें याद दिलाती हैं कि असली भारत वह है, जहां हर धर्म और हर इंसान को बराबर सम्मान दिया जाता है. यह वीडियो सच में देखने लायक है और हर किसी को इससे सीख लेनी चाहिए कि असली खुशी तब ही होती है जब हम एक-दूसरे के धर्म और आस्थाओं का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल