/newsnation/media/media_files/2025/07/23/hognose-snake-2025-07-23-20-09-50.jpg)
वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसे ही सांप का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि अरे कौन सा सांप है?
नहीं देखा होगा ऐसा सांप
दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और दुर्लभ हॉगनोज़ (Hognose) सांप का वीडियो साझा किया है, जिसे उसने अपने कलेक्शन के ‘वॉल्ट’ यानी पुराने रिकॉर्ड्स में से निकाला है. यह वीडियो उनके उसी दिन के दूसरे शिकार की क्लिप है, जब उन्होंने इस प्रजाति के दो सांपों को कैमरे में कैद किया था.
वीडियो में नजर आ रहा हॉगनोज सांप आकार में भले ही इस क्षेत्र में पाए जाने वाले सबसे सुंदर नमूनों में न गिना जाए, लेकिन फिर भी इसकी बनावट और रंगों की विविधता देखने लायक है. रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह सांप एक काफी अच्छा नमूना था और हॉगनोज प्रजातियों की विविधता ही उन्हें इतना आकर्षक बनाती है.
क्या हॉगनोज सांप होते हैं जहरीले?
हॉगनोज सांप आमतौर पर अपनी नकली मौत, सूंघने जैसी हरकतें, और उठी हुई नाक के लिए मशहूर होते हैं. ये गैर विषैले होते हैं और मनुष्यों के लिए कोई खतरा नहीं होते है. लेकिन इनका रंग, आकार और व्यवहार इतनी तेजी से बदलता है कि हर बार एक नया सांप किसी नई प्रजाति जैसा महसूस होता है.
वीडियो में सांप शांत दिख रहा है और वह किसी भी प्रकार की आक्रामकता नहीं दिखा रहा. यही कारण है कि ये सांप प्रकृति प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. अमेरिका के कुछ इलाकों में ये सामान्य रूप से पाए जाते हैं, लेकिन इनके रंगों और पैटर्न्स में इतना बदलाव देखा जाता है कि हर बार इन्हें पहचानना चुनौतीपूर्ण होता है.
ये भी पढ़ें- शेर और मगरमच्छ की जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- 'ये है शेर का असली रूप'