/newsnation/media/media_files/2025/09/30/viral-check-video-2025-09-30-20-52-16.jpg)
वायरल चेक वीडियो Photograph: (X)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से आई एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोन्हाट के प्रिंसिपल द्वारा जारी एक चेक गलत अंग्रेज़ी लिखावट के कारण सुर्खियों में आ गया है. इस चेक पर लिखे रकम को देख आप सीधे अपना माथा ही पकड़ लेंगे.
₹7,616 का चेक बना चर्चा का विषय
मामला उस समय सामने आया जब प्रिंसिपल ने 7,616 रुपये का चेक साइन किया. नंबर्स के लिहाज से चेक बिल्कुल सही था, लेकिन जब उसमें लिखे शब्दों को देखा गया तो सभी दंग रह गए. सही वाक्य लिखने के बजाय उसमें लिखा गया था, “Saven Thursday six Harendra sixty rupees only.”
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
चेक की यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो गई. एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “₹7,616 … ‘Seven Thursday Six Harendra Sixty Rupees Only’.” इस पोस्ट के बाद देखते ही देखते फोटो हजारों लोगों तक पहुंच गई और मज़ाक का विषय बन गई.
अभिभावकों और लोगों में नाराजगी
इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब एक सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल ही इस तरह की बुनियादी गलती कर सकता है, तो शिक्षा की गुणवत्ता पर भरोसा कैसे कायम रहेगा? कई अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिन पर बच्चों की शिक्षा सुधारने की जिम्मेदारी है, वही अगर ऐसी गलतियां करेंगे तो विद्यार्थियों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें- ये हैं दिल्ली के सबसे अच्छे सरकारी स्कूल, यहां पढ़ने वाले बच्चों का संवर जाता है भविष्य
जांच की मांग
फिलहाल इस मामले को लेकर विभागीय स्तर पर प्रतिक्रिया आनी बाकी है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग को इस तरह की लापरवाहियों को गंभीरता से लेना चाहिए. यह घटना न केवल हास्यास्पद है बल्कि यह भी दिखाती है कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार की कितनी आवश्यकता है.
₹7,616 ..…“ सेवन थर्सडे सिक्स हरेन्द्र सिक्सटी रूपीस ओनली ”
— The Modern Himachal (@I_love_himachal) September 29, 2025
📍 सिरमौर के रोनहाट स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जारी ₹7,616 का चेक सुर्खियों में है।
▪️ रकम से ज़्यादा यह चेक अपने शब्दों की वजह से वायरल हो गया है pic.twitter.com/Uhmz7mojDy
ये भी पढ़ें- लीजिए भाई बनकर तैयार हुआ बिहार का वायरल क्लॉक टॉवर, जानें कितना हुआ खर्च