/newsnation/media/media_files/2025/10/18/viral-video-46-2025-10-18-21-30-23.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक चाय की दुकान के बाहर का है, जहां एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति और एक महिला आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच पहले तीखी बहस होती है और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है.
दोनों के बीच हो जाती है कहासुनी
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जिसे वहां मौजूद लोग “चौबे” कहकर पुकार रहे हैं, हल्के रंग के कुर्ता-पायजामे में नजर आता है. उसके सामने पीले सलवार-कमीज़ में एक महिला खड़ी है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर जोरदार बहस चल रही होती है. इसी दौरान आदमी महिला का हाथ पकड़ लेता है, और दोनों के बीच कहासुनी बढ़ जाती है.
मामला सलटाने की कोशिश करते हैं लोग
आसपास मौजूद लोग दोनों को शांत कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. थोड़ी ही देर में वो व्यक्ति महिला को चाय की दुकान के पास धक्का देता है और थप्पड़ जड़ देता है. यह देखकर आस-पास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं.
दोनों के बीच हो जाती है झड़प
लेकिन महिला भी चुप नहीं रहती. वो पीछे जाती है, वहां से एक बड़ा पत्थर उठाती है और गुस्से में आदमी की ओर दौड़ पड़ती है. जैसे ही वो पत्थर फेंकने की कोशिश करती है, चौबे नाम का व्यक्ति उसे रोक लेता है. इसके बाद दोनों के बीच फिर झड़प हो जाती है.
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
घटना के दौरान आस-पास खड़े लोग बार-बार दोनों से झगड़ा बंद करने की अपील करते हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखता. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने अपने फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे शर्मनाक बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं समाज में बढ़ती असहिष्णुता का उदाहरण हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी.
Kalesh b/w Unlce and a Lady in Reva, MP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 16, 2025
pic.twitter.com/LLjdvHop9B
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में दिखी गुलाबी Ferrari California T, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल