/newsnation/media/media_files/2025/08/08/viral-wildlife-video-3-2025-08-08-20-10-00.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. इस वीडियो में शेरों का एक झुंड एक विशाल जिराफ पर खतरनाक हमला करता नजर आता है. जिराफ अपनी पूरी ताकत से खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन शेरों की तेज रफ्तार और रणनीति के सामने उसकी कोशिश नाकाम साबित होती है.
एक साथ कई शेर करते हैं अटैक
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कई शेर जिराफ के चारों ओर घूम रहे हैं. कुछ ही सेकंड में एक शेर तेजी से जिराफ की गर्दन के पास पहुंचता है और उसे जोर से मोड़ देता है. इस दौरान बाकी शेर भी हमला तेज कर देते हैं. जंगल के इस रोमांचक और भयावह पल में साफ दिखता है कि शेरों का झुंड कैसे मिलकर अपने शिकार को गिरा देता है.
जिराफ की मौत हो जाती है
जिराफ बार-बार बचने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी लंबी गर्दन और ऊंचा कद भी इस बार उसे सुरक्षा नहीं दे पाता. शेरों का झुंड पूरी तरह अटैकिंग मोड में दिखाई देता है. कुछ ही मिनटों में स्थिति ऐसी हो जाती है कि यह साफ हो जाता है. जिराफ की मौत अब निश्चित है.
आखिर ये वीडियो कहां का है?
इस घटना को एक कार के अंदर से शूट किया गया था. वीडियो में कैमरे के पीछे मौजूद लोग भी इस नज़ारे को देखकर हैरान रह जाते हैं. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किस देश या किस जंगल की है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “जिराफ को देखकर दिल पसीज गया, लेकिन यह जंगल का नियम है यहां ताकतवर ही जिदा रहता है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अकेला शेर कभी जिराफ का शिकार नहीं कर सकता, इसलिए वो हमेशा झुंड में ही हमला करते हैं.”
जंगल की दुनिया में यह दृश्य हमें याद दिलाता है कि वहां हर दिन जीवन और मौत की जंग चलती रहती है. इंसानों के लिए यह रोमांच का पल हो सकता है, लेकिन शिकार और शिकारी – दोनों के लिए यह जीवित रहने की असली परीक्षा होती है.
ये भी पढ़ें- Viral Video : लड़की के लंबे बालों ने दुनिया को किया हैरान, देख आपको भी नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें- डांस करती लड़कियों को देख हाथी लगा थिरकने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो