हेलमेट पहनकर प्लेन में यात्रा करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, आखिर कौन है ये?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स फ्लाइट में हेलमेट पहनकर ट्रैवल कर रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स फ्लाइट में हेलमेट पहनकर ट्रैवल कर रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video news  (3)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को प्लेन के अंदर हेलमेट पहनते हुए नजर आ रहा होता है. शख्स को देख साफ होता है कि ये प्लेन के अंदर यात्रा भी ऐसे ही किया होगा. अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिर ये कौन शख्स है, जो ऐसे यात्रा कर रहा है? 

Advertisment

आखिर कौन हैं ये शख्स? 

दरअसल, ये हैं राघवेंद्र कुमार, जिन्हें आज पूरे देश में “हेलमेट मैन ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है. सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की जागरूकता फैलाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. उनकी यही मेहनत और लगन है कि उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मान मिले हैं. हाल ही में उन्हें अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के मंच पर सम्मानित किया. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे हवाई जहाज में भी हेलमेट पहने दिखाई दिए. 

छोटे-छोटे कदमों से बदलते है वक्त

इस अनोखे अंदाज पर जब सवाल हुआ तो राघवेंद्र कुमार ने साफ कहा कि सुरक्षा सिर्फ सड़क पर ही नहीं, बल्कि हर जगह जरूरी है. उनका मानना है कि अगर छोटे-छोटे कदम भी समाज को प्रेरित करते हैं तो उन्हें जरूर अपनाना चाहिए. यही वजह है कि उनका यह मैसेज देखते ही देखते लाखों लोगों तक पहुंच गया.

कैसे स्टार्ट हुआ ये अभियान?

राघवेंद्र की यह यात्रा 2014 में एक दर्दनाक हादसे के बाद शुरू हुई. उनके रूममेट और करीबी दोस्त कृष्ण कुमार ठाकुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसे की सबसे बड़ी वजह थी कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. यह सदमा राघवेंद्र के लिए बहुत बड़ा था, लेकिन उन्होंने इस गम को हिम्मत में बदला और ठान लिया कि अब किसी और परिवार को ऐसी तकलीफ न झेलनी पड़े. उन्होंने अपनी बचत से हेलमेट खरीदे और राह चलते दोपहिया चालकों को मुफ्त में बांटना शुरू किया. 

कई राज्यों में चलता है हेलमेट बैंक

आज यह छोटा सा प्रयास “हेलमेट मैन ऑफ इंडिया फाउंडेशन” का रूप ले चुका है. फाउंडेशन दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और नोएडा जैसे शहरों में हेलमेट बैंक चलाता है और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है. अब तक राघवेंद्र कुमार 65,000 से अधिक हेलमेट लोगों को बांट चुके हैं. आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उनके काम ने हजारों लोगों को प्रेरित किया.

किताबें देकर हेलमेट ले सकते हैं

इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखी मुहिम शुरू की पुस्तक के बदले हेलमेट. इस पहल के तहत विद्यार्थी किताबें देकर हेलमेट ले सकते हैं. इस अभियान से देश के 22 राज्यों में करीब 1400 पुस्तकालय स्थापित हुए हैं और अब तक 70,000 से ज़्यादा किताबें ज़रूरतमंद बच्चों तक पहुंचाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति को राजा की तरह किया रिसीव, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा स्वागत

Helmet Man of India Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment