/newsnation/media/media_files/2025/03/01/fac78YTCwL60vIn5bfpE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
राजस्थान के चुरु जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरे इलाके को बर्फ की चादर में लिपटा हुआ दिखाया गया है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं, क्योंकि चुरु को भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक माना जाता है, जहां गर्मी के दिनों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया, जिसके बाद इस पर चर्चा तेज हो गई.
क्या सच में चुरु में हुई बर्फबारी?
वीडियो में दिखाई देने वाले दृश्य बर्फबारी जैसे लग रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह असल में ‘ओलावृष्टि’ (Hailstorm) है, न कि स्नोफॉल. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जिसमें चुरु, झुंझुनू और सीकर जिले शामिल हैं, में सर्दियों के दौरान ओलावृष्टि होना एक आम घटना है. हालांकि, इस बार ओलों की मात्रा अधिक होने और जमीन पर जमा हो जाने के कारण यह नजारा बर्फबारी जैसा प्रतीत हो रहा है.
यूजर्स ने किया भ्रम दूर
वायरल वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “यह कोई असामान्य घटना नहीं है. शेखावाटी क्षेत्र में हर साल ओले गिरते हैं, बस इस बार तीव्रता अधिक थी. बाहरी लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वे इसे बर्फबारी समझ रहे हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “स्नोफॉल और ओलावृष्टि में अंतर होता है. यह बर्फबारी नहीं, बल्कि ओलों की अधिकता के कारण बर्फ जैसी परत बन गई है.”
No this is not Kashmir. This is Churu of Rajasthan. Which sees upto 50 degree in summer. Such extreme weather !! pic.twitter.com/oUyIZlZpQo
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 1, 2025
जलवायु परिवर्तन का असर?
कुछ लोगों ने इस घटना को जलवायु परिवर्तन से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक प्राकृतिक घटना है, जो पहले भी होती आई है. हालांकि, बदलते मौसम पैटर्न के कारण ऐसी घटनाओं की तीव्रता और समय में बदलाव जरूर आ सकता है. वीडियो में दिखाया गया दृश्य असल में चुरु जिले में हुई भारी ओलावृष्टि का है, जिसे कुछ लोग बर्फबारी समझ बैठे.
हालांकि, यह क्षेत्र पहले भी ओलावृष्टि का गवाह बनता रहा है, लेकिन इस बार ओलों की मोटी परत ने बर्फबारी का भ्रम पैदा कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो पर विश्वास करने से पहले उसके तथ्यों की जांच करना जरूरी है, ताकि गलतफहमी से बचा जा सके.
ये पढ़ें-ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो