शेर के पिंजरे में घुसा लड़का, जान के पड़ गए लाले, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया

पाकिस्तान से आई दिल दहला देने वाली खबर, पिंजरे में उतरे एक शख्स पर शेर ने किया हमला, जानें पूरा मामला 

पाकिस्तान से आई दिल दहला देने वाली खबर, पिंजरे में उतरे एक शख्स पर शेर ने किया हमला, जानें पूरा मामला 

author-image
Mohit Saxena
New Update
lion attack

lion attack

पड़ोसी देश पाकिस्तान से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि शेर को पालतू समझकर एक लड़का उसके मालिक के साथ पिंजरे में चला जाता है. मगर अगले ही पल उसकी यह हिम्मत जानलेवा साबित होती है. इस लड़के पर शेर अचानक टूट पड़ता है. इसे देखकर दूसरा शख्स उसे बचाने की कोशिश करता है. मगर शेर भी अपनी पूरी ताकत उसे दबोचने में लगा देता है.

Advertisment

ये भी पढे़ं: करोड़ों की संपत्ति को त्याग कर बना बौद्ध भिक्षुक, जानें अरबपति के बेटे Ajahn Siripanyo की कहानी

शेर अचानक भड़क उठता है

शेर की इस हरकत को देखकर एक पल तो ऐसा लगा कि आज लड़के की जिंदगी जाने वाली है. अकसर लोग इन जंगली जानवरों को ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं. मगर जब वह खूंखार हो जाते हैं तो उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है. वायरल में  एक शेर पिंजरे के अंदर किनारे बैठा हुआ नजर आता है. उसके पास में ही एक आदमी और किशोर युवक दिखाई देता है. अगले ही पल में शेर अचानक भड़क उठता है. वह किशोर पर झपट्टा मारने लगता है. वीडियो में आप यह देखेंगे कि शेर के हमले से बचने को लेकर लड़का पिंजरे के अंदर इधर-उधर दौड़ने लगता है. इस दौरान शेर उसे छोड़ने को तैयार नहीं होता है.  इस दौरान अंदर मौजूद शख्स ने शेर पर काबू पा लिया. उसने लड़के को बचा लिया. इस दौरान लड़के के चेहरे पर खौफ साफ तौर पर देखा गया.

ये भी पढे़ं: UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत

1.9 लाख से अधिक लोग ने फॉलो किया है

वीडियो में सामने आए शख्स का नाम पाकिस्तान के मियां अजहर के रूप में सामने आई है. ये खूंखार जंगली जानवरों को  पालने और उनके साथ खतरनाक वीडियो बनाने में का बनाने के लिए काफी मशहूर है. इस वीडियों को 1.9 लाख से अधिक लोग ने फॉलो किया है. अजहर ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन दिया है ‘फनी’. मगर इसे देखने के बाद नेटिजन्स काफी भड़के गए. लोगों का कहना है कि खुद मनोरंजन के चक्कर में यह शख्स दूसरों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. 

एक यूजर ने कमेंट किया, बच्चे की जान से खेल रहा है. उसे फनी कहा रहा है. दूसरे यूजर ने कहा, किसी दिन अपने पालतू का लंच मत बन जाना. एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो में एक दिन किसी को शेर का निवाला बनवाएगा. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया कि इस तरह से लाइक्स और व्यूज को बढ़ाने के चक्कर में अपनी जान मत खेलों.

newsnation Lion Attack lion attack video Lion attack viral video Newsnationlatestnews newsnation.in
Advertisment