/newsnation/media/media_files/2025/06/23/headless-chikchen-2025-06-23-13-38-05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब और चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गा बिना सिर के जिंदा नजर आ रहा है. यह नजारा न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि कई लोगों को तो यह वीडियो देखकर अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा.
क्या है ये एडिटेड वीडियो?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मुर्गा बिना सिर के इधर-उधर घूम रहा है, दौड़ रहा है, और यहां तक कि खुद को संतुलित भी कर रहा है. पहली नजर में यह वीडियो किसी एडिटिंग का कमाल लगता है, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि यह असली वीडियो है और इसे किसी भी तरह से मॉर्फ या एडिट नहीं किया गया है.
क्या ऐसा है पॉसिबल?
अब सवाल ये उठता है कि ऐसा कैसे संभव है? वैज्ञानिक तौर पर समझने की कोशिश करें तो कुछ दुर्लभ मामलों में ऐसा देखा गया है कि मुर्गे का सिर पूरी तरह कटने के बावजूद उसका दिमाग का निचला हिस्सा और स्पाइनल कॉर्ड बरकरार रह जाता है। इसी वजह से वह कुछ मिनटों या घंटों तक जीवित रह सकता है.
सामने आ चुका है केस
इतिहास में भी एक ऐसा मामला दर्ज है. साल 1945 में अमेरिका के कोलोराडो में ‘माइक’ नाम का एक मुर्गा बिना सिर के करीब 18 महीने तक जीवित रहा था. उसे ‘द हेडलेस चिकन माइक’ के नाम से जाना गया और वह मीडिया की सुर्खियों में रहा.
मुर्गे को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो ने भी लोगों के बीच कई तरह की प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं. कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ इसे विज्ञान की एक दुर्लभ घटना के रूप में देख रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो की लोकेशन या स्रोत की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह तय है कि इसने लोगों की जिज्ञासा और सोच को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.