कट गया सिर फिर भी जिंदा था सांप, किया ऐसा अटैक कि देख नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप जिसका सिर कट गया है, फिर वह तबाही मचा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप जिसका सिर कट गया है, फिर वह तबाही मचा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
forheaded viral video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. इस वीडियो में एक सांप का सिर पूरी तरह से धड़ से अलग हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद उसका सिर हिलता-डुलता और जीभ निकालता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो देखने वालों के मन में एक ही सवाल है. क्या सच में सांप का सिर या उसका कोई अंग कटने के बाद भी कुछ समय तक ज़िंदा रह सकता है?

Advertisment

सिर कटे सांप की हरकत हुआ वायरल

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सिर कटने के बाद भी सांप के जबड़े हलचल कर रहे हैं और उसकी जीभ बार-बार बाहर निकल रही है. कई यूजर्स ने इसे चमत्कार कहा, तो कुछ ने दावा किया कि यह सांप की खास प्रजाति है, जो इस तरह की प्रतिक्रिया देती है. वहीं, कई लोगों ने इसे डरावना और खतरनाक बताते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

आखिर ऐसा क्यों होता है? 

बता दें कि यह कोई अलौकिक घटना नहीं है, बल्कि जीव विज्ञान से जुड़ी एक सामान्य प्रक्रिया है. दरअसल, सांप और कई अन्य सरीसृपों के नर्वस सिस्टम में इतनी क्षमता होती है कि सिर या शरीर अलग होने के बाद भी उनके मांसपेशी कुछ समय तक सक्रिय रहते हैं. यही वजह है कि कटे सिर वाला सांप कुछ मिनटों तक हिल सकता है या जीभ निकाल सकता है. यह क्रिया मृत्युपरांत मांसपेशियों में बची हुई करंट सक्रियता के कारण होती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

हालांकि, विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि कटे सिर वाला सांप भी खतरनाक हो सकता है. उसका वेनम उतनी ही ताकतवर स्थिति में रहता है और अगर कोई उसके दांतों के संपर्क में आ जाए तो गंभीर नुकसान हो सकता है. इसलिए, इस तरह की स्थिति में सांप के सिर या धड़ को छूने से बचना चाहिए.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए. किसी ने लिखा, “ये तो हॉरर फिल्म का सीन लगता है”, तो किसी ने कहा, “प्रकृति के रहस्य वाकई अद्भुत हैं.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास फैलाने की कोशिश बताया और कहा कि ऐसे वीडियो को वैज्ञानिक तथ्य के साथ शेयर करना जरूरी है, ताकि लोग सही जानकारी से अवगत रहें. 

ये भी पढ़ें- Viral News: वायरल होने की सनक, युवक ने टॉयलेट सीट में डुबोकर खाई मैगी, फिर शेयर किया वीडियो

ये भी पढ़ें- एनाकोंडा ने किया चीते का शिकार, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Viral News snake video viral news in hindi snake videos snake video trending
      
Advertisment