“हैप्पी डिवोर्स” पार्टी, शख्स ने तलाक के बाद काटा केक, लिखा– 120 ग्राम गोल्ड, 18 लाख कैश दिया, अब सिंगल और खुश हूं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति तलाक के बाद खुद को दूध से नहलाता और खुशी में केक काटता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति तलाक के बाद खुद को दूध से नहलाता और खुशी में केक काटता नजर आ रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (35)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी डिवोर्स पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग आमतौर पर तलाक को टूटे रिश्ते का दर्द मानते हैं, वहीं इस शख्स ने इसे नई शुरुआत का जश्न बना दिया. उसने अपनी आजादी का ऐलान “Happy Divorce” लिखे केक से किया, और इतना ही नहीं. अपनी एक्स-वाइफ को 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये कैश देकर खुशियों से आगे बढ़ गया.

Advertisment

दूध से नहाता है शख्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति जमीन पर बैठा है और उसकी मां उसके ऊपर दूध का अभिषेक कर रही हैं. यह दृश्य बिल्कुल मंदिरों में भगवान शिव पर दूध चढ़ाने जैसी ‘अभिषेकम्’ परंपरा की झलक देता है. फर्क बस इतना था कि यहां यह रिवाज किसी देवता के लिए नहीं बल्कि एक रिश्ते के अंत और नई जिंदगी की शुरुआत के प्रतीक के रूप में किया गया. 

अभिषेक के बाद काटा केट

अभिषेक के बाद शख्स नए कपड़े पहनकर मुस्कुराते हुए केक काटने की तैयारी करता है. केक पर लिखा था, “Happy Divorce 120 gram gold 18 lakh cash.” कैमरे के सामने उसने चौड़ी मुस्कान के साथ यह केक काटा और अपने परिवार वालों के साथ इसे सेलिब्रेट किया. 

शख्स ने क्या लिखा? 

इस पूरे वीडियो के साथ उसने कैप्शन लिखा, “Please be happy and celebrate yourself. Don’t be depressed. 120 gram gold aur 18 lakh cash liya nahi, diya hai. Single hoon, khush hoon, azaad hoon. Meri zindagi, mere rules.” यानी उसने साफ कहा कि यह रकम और सोना उसने अपनी पूर्व पत्नी को दिया है, लिया नहीं. और अब वह अपनी जिंदगी को अपने नियमों से जीना चाहता है. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बंट गईं. कुछ यूजर्स ने इसे “self-love और emotional healing” का नया तरीका बताया, वहीं कुछ ने इसे “संवेदनहीन और दिखावटी” करार दिया.  एक यूज़र ने लिखा, “तलाक दुखद होता है, लेकिन अगर कोई इसे मुस्कान के साथ स्वीकार कर आगे बढ़े, तो ये भी एक हिम्मत है.” वहीं दूसरे ने कहा, “रिश्ता टूटे या बने, सोशल मीडिया पर तमाशा बनाना ठीक नहीं.”

ये भी पढ़ें- बुलडोजर से बनता यहां खाना, वायरल हुआ वीडियो तो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment