20 रुपये में मिले 4 गोलगप्पे तो हुआ विवाद, सड़क पर धरना देने बैठ गई महिला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि महिला का विरोध प्रदर्शन पानी पूरी न मिलने की वजह से था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि महिला का विरोध प्रदर्शन पानी पूरी न मिलने की वजह से था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
panipoori news

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

वडोदरा शहर में गुरुवार को एक बेहद अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. सुरसागर इलाके में एक महिला सिर्फ गोलगप्पों के चक्कर में सड़क पर बैठ गई और ट्रैफिक बाधित कर दिया. मामला यह था कि महिला का आरोप था कि उसने 20 रुपये में गोलगप्पे खरीदे, लेकिन उसे छह की बजाय केवल चार ही गोलगप्पे दिए गए. इस बात को लेकर वह इतना नाराज़ हो गई कि वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गई और जोर-जोर से रोने लगी.

Advertisment

20 रुपये में छह गोलगप्पे मिलने चाहिए

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला गोलगप्पे खाने के लिए एक ठेले पर गई थी. जब दुकानदार ने उसे प्लेट दी तो उसमें सिर्फ चार गोलगप्पे थे. महिला ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि 20 रुपये में छह गोलगप्पे मिलने चाहिए थे. लेकिन दुकानदार ने अपनी बात पर जोर दिया. इसी विवाद के चलते महिला अचानक सड़क पर बैठ गई और न्याय की मांग करने लगी.

एकदम से ट्रैफिक थम गया

घटना के दौरान महिला की आवाजाही बाधित हो गई. राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि मुख्य मार्ग पर यातायात थम गया. मौके पर मौजूद लोग इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद करने लगे. कुछ लोग महिला को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही.

महिला का रो-रोकल बुरा हाल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में महिला सड़क पर बैठकर रोते हुए यह कहते हुए सुनी जा सकती है कि उसे 20 रुपये में सिर्फ चार गोलगप्पे मिले हैं जबकि उसे छह मिलने चाहिए थे. आसपास खड़े लोग हंगामा शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन महिला का कहना था कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है.

पुलिस ने क्या कहा? 

स्थानीय पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ ने किसी तरह महिला को समझाकर किनारे किया और ट्रैफिक बहाल कराया गया. यह पूरा मामला भले ही मामूली लग रहा हो, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खूब खींचा. कई लोगों ने इसे मजाकिया नजरिए से लिया तो कईयों ने कहा कि इस तरह के छोटे विवादों को सड़क पर लाकर आम जनता को परेशान करना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में ‘जब वी मेट’ जैसी कहानी आई सामने, प्रेमी से शादी टूटने के बाद ट्रेन में मिले अजनबी से कर लिया विवाह

gujarat Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment