भैंसों के ग्रुप ने शेर के ऊपर किया आत्मधाकी हमला, जंगल के राजा की हुई खुलेआम बेइज्जती

क्या आपने जंगल के राजा की फजीहत होते देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही दिखाने जा रहे हैं, जो शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

क्या आपने जंगल के राजा की फजीहत होते देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही दिखाने जा रहे हैं, जो शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Group buffaloes attack on lion

भैंसों ने शेर को बुरी तरह से मारा Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी-कभी ऐसे नजारे कैमरे में कैद हो जाते हैं जो यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसों का एक बड़ा झुंड अकेले शेर पर जानलेवा हमला कर देता है. जंगल का राजा इस वीडियो में बिल्कुल लाचार नजर आता है.

Advertisment

झुंड में भैंसों ने सिखाया सबक

वायरल वीडियो में दिखता है कि कई भैंसे मिलकर एक अकेले शेर पर टूट पड़ते हैं. शेर बार-बार भागने की कोशिश करता है, लेकिन भैंसों की आक्रामकता के आगे उसकी एक नहीं चलती. कभी इधर से, कभी उधर से भैंसें उसे जोरदार टक्कर मारती हैं. शेर की हालत इतनी खराब हो जाती है कि उसकी रॉयल इमेज पूरी तरह धूमिल हो जाती है. जंगल में जिसे सबसे ताकतवर माना जाता है, वो यहां सबसे बेबस दिखाई दे रहा है.

इसमें कोई बहादुरी नहीं

 सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा कि यही होती है एकता की ताकत, शेर भी टिक नहीं पाया. वहीं दूसरे ने कहा कि एक शेर पर पूरा झुंड टूट पड़ा, इसमें बहादुरी नहीं है. अकेले में मुकाबला होता तो शेर ही भारी पड़ता. एक तीसरा यूजर लिखता है कि असल जंगल यही है, जहां रोज जिदगी के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल

एकता दुनिया पर पड़ती है भारी

इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जंगल में कुछ भी स्थायी नहीं होता है. कभी शिकारी, खुद शिकार बन जाता है. साथ ही ये भी एक मैसेज है कि अगर हम एक रहे तो दुनिया की कोई ताकत हिला नहीं सकती है. 

ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी

Viral News Viral Video Viral Viral Lion Video Viral Wildlife Video Lion Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Today Viral News in hindi viral trending news Lion Video Today Wildlife Video Viral Viral Cheetah Wildlife Video
      
Advertisment