/newsnation/media/media_files/2025/06/16/0pSPsAOkQ4ii77b338Ka.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
शादी-ब्याह के मजेदार और भावुक पल अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के बीच जयमाल के दौरान अचानक ऐसा कुछ हो जाता है कि वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाता है.
दूल्हे का अचानक मूड जाता है बदल
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर जयमाल की रस्म के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को पायल पहनाने के लिए नीचे झुकता है. दुल्हन भी मुस्कराती है और शरारत में बार-बार अपना पैर पीछे खींचने लगती है. यह देखकर शुरुआत में लोग हंसते हैं, लेकिन दूल्हे का मूड अचानक बदल जाता है.
दूल्हा खो देता है संतुलन
कुछ ही पल में दूल्हा गुस्से में आकर दुल्हन का पैर पकड़कर जोर से नीचे की ओर खींच देता है. इस जोर की वजह से दुल्हन संतुलन खो बैठती है और ज़मीन पर गिर जाती है. वहां मौजूद लोग कुछ पल के लिए चौंक जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो दूल्हे ने यह हरकत कर डाली.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए. कुछ लोगों ने दूल्हे की हरकत को बुरा बताया और कहा कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते में इतनी जल्दी गुस्सा दिखाना ठीक नहीं है. वहीं, कुछ ने दुल्हन की मस्ती को ‘ओवरएक्टिंग’ करार देते हुए कहा कि स्टेज पर इस तरह की शरारत कभी-कभी भारी पड़ जाती है. एक यूजर ने लिखा, “दूल्हा तो पहले दिन ही अपना रंग दिखा गया.” वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, “ऐसे लड़कों से शादी करने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- बाघ से मस्ती करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख लोग बोले- “मारे ही जाओगे भाई”