/newsnation/media/media_files/2025/11/27/viral-video-2025-11-27-17-13-28.jpg)
viral News Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा शादी से पहले मंच पर मौजूद एक बड़े धनुष के पास पहुंचता है और उसे भगवान राम की तरह उठाकर तोड़ देता है. धनुष तोड़ने के बाद वह मुस्कुराते हुए शादी की रस्मों की ओर आगे बढ़ता है, जबकि वहां मौजूद लोग इस पूरे दृश्य को देखकर हैरान रह जाते हैं.
धनुष तोड़ता है युवक
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा पहले धीमे कदमों से धनुष के पास जाता है, फिर उसे दोनों हाथों से संभालकर उठाता है और अचानक जोर लगाकर उसे तोड़ देता है. यह दृश्य किसी धार्मिक कथा या रामायण के ‘सीता-स्वयंवर’ प्रसंग की झलक जैसा प्रतीत होता है. वहीं, दूल्हे की इस अनोखी एंट्री को देखकर आसपास मौजूद लोग तालियों से उसका स्वागत करते नजर आते हैं. कई लोग इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी कर रहे हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
यह वीडियो किस राज्य या शहर का है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लगातार साझा किया जा रहा है. लोग इसे बेहद दिलचस्प और मनोरंजक बताकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में इसे ‘रामायण स्टाइल वेडिंग’ की शुरुआत बताया, तो कुछ ने इसे भारतीय शादी की नई ट्रेंड सेटिंग बताया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि भारतीय शादी में क्रिएटिविटी तेजी से बढ़ रही है और दूल्हे-दुल्हन के प्रवेश से लेकर पूरी शादी को यादगार बनाने की कोशिशें अब एक नए स्तर पर पहुंच चुकी हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सांस्कृतिक परंपराओं को नए अंदाज में प्रस्तुत करना एक सकारात्मक बदलाव है, बशर्ते कि इसमें धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे. कुल मिलाकर, दूल्हे का यह ‘धनुष तोड़ो’ अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी पढ़ें- दूल्हा को लेने दुल्हन लेकर पहुंची अपनी बारात, प्रयागराज में हुई एक ऐसी अनोखी शादी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us