जब पोते ने अपने दादा की विदेशी महिलाओं से कराई दोस्ती, देख लोग बोले- 'ये असली नाती है'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को बीच के किनारे घूमते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में बुजुर्ग जब विदेशी महिलाओं को देखते हैं तो चौंक जाते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Video old man met women

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक युवक अपने दादा को समुद्र तट पर घुमाने ले गया था, जहां उनकी मुलाकात कुछ विदेशी महिलाओं से हो गई. दिलचस्प बात यह रही कि बाबा इन विदेशी महिलाओं के साथ खुशी-खुशी फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने लगे.

Advertisment

क्या है वीडियो की खासियत?

वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी महिलाएं बिकनी में नजर आ रही हैं और बुजुर्ग व्यक्ति उनके साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. यह नजारा देखकर वहां मौजूद युवक भी हैरान रह जाता है और यह पूरा पल कैमरे में कैद हो जाता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “ऐसा पोता हर बाबा को मिले.” तो किसी ने कहा, “बचपन में दादा हमें घुमाने ले जाते थे, अब पोते दादा को जिंदगी के मजे दिला रहे हैं.” कई यूजर्स इस वीडियो पर हंसी वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं और इसे लाइफ एंजॉय करने का सही तरीका बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी

लोग दे रहे पॉजिटिव मैसेज

हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि जीवन का हर पल खुलकर जीना चाहिए, चाहे उम्र कोई भी हो. इस वीडियो ने यह दिखा दिया कि खुश रहने और जिंदगी को एंजॉय करने की कोई उम्र नहीं होती. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिना इनकम के शादी करने पर भड़क गए जज साहब, सुना डाला अजीबोगरीब फरमान!

Viral News viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment