आधार कार्ड दिखाने लगीं दादी…TTE भी मुस्कुरा उठा, इंटरनेट पर छा गया यह दिल छू लेने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी लोगों का दिल जीत रही हैं. वीडियो देखकर हर किसी ने प्यार जताया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी लोगों का दिल जीत रही हैं. वीडियो देखकर हर किसी ने प्यार जताया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
tte viral video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों लोगों के दिल जीत रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया एक छोटा-सा पल इंसानियत, मासूमियत और प्यार की मिसाल बन गया है. दरअसल, एक ट्रेन के अंदर शूट हुआ यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला और एक टीटीई के बीच हुई बातचीत ने इंटरनेट पर भावनाओं की लहर दौड़ा दी है.

Advertisment

दादी ने पूरा मोमेंट ही दिया बदल

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में टीटीई अपनी रोज की ड्यूटी कर रहा होता है. वह एक सीट के पास पहुंचता है, जहां एक बुजुर्ग महिला बैठी होती हैं. जैसे ही वह उनसे टिकट दिखाने को कहता है, दादी बड़ी मासूमियत से अपना आधार कार्ड निकालकर दिखा देती हैं. ये देख कर टीटीई के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, और आस-पास के यात्री भी हंसने लगते हैं. 

टीटीई दादी को प्यार से समझाता है

वह पल इतना प्यारा होता है कि हर कोई देखकर मुस्कुरा उठता है. टीटीई भी बेहद विनम्रता से दादी को समझाता है कि ये आधार कार्ड टिकट नहीं होता, अगली बार टिकट भी साथ रखिएगा” दादी की मासूमियत और टीटीई के विनम्र व्यवहार ने पूरे दृश्य को दिल छू लेने वाला बना दिया.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह तेजी से वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “इंटरनेट का सबसे प्यारा वीडियो.” कई यूज़र्स ने टीटीई की इंसानियत की तारीफ की, वहीं कुछ ने कहा कि “ऐसे छोटे-छोटे पल हमें याद दिलाते हैं कि दुनिया में अब भी दया और मुस्कान बाकी है.” इस वीडियो के ज़रिए लोग यह भी कह रहे हैं कि बुजुर्गों के साथ हमेशा सम्मान और धैर्य से पेश आना चाहिए. दादी की सादगी और टीटीई की मुस्कान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि थोड़ी-सी दया भी किसी का दिन खूबसूरत बना सकती है.

ये भी पढ़ें- बजरंग बली के सामने बंदर हुआ भावुक, फूलों की माला पहनाकर दिखाई भक्ति

Train Video local train video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment