/newsnation/media/media_files/2025/02/07/H68ZBddmUbWoKMbTLYgV.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर दादी और पोते का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दादी और उनके पोते के बीच नारियल काटने की प्रतियोगिता चल रही है. यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि अनुभव के सामने युवा जोश कभी-कभी फीका पड़ जाता है. सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो छाया हुआ है.
दादी के आगे पोता हुआ फेल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पोता और दादी दोनों हाथ में बड़ी छुरी लेकर नारियल काट रहे होते हैं. पोता तेजी से नारियल काटने में जुट जाता है और जल्द ही उसे काटकर उसमें से पानी पीने लगता है. हालांकि, जल्दबाजी के कारण उसका कुछ नारियल पानी नीचे गिर जाता है. इसके बाद दादी अपने अनुभव और परिपक्वता का शानदार परिचय देती हैं. वह बेहद सावधानी से नारियल काटती हैं और पूरे पानी को सुरक्षित रखते हुए बड़े आराम से पीती हैं. उनका यह स्किल्स देख वहां मौजूद लोग और वीडियो देखने वाले यूजर्स दंग रह जाते हैं. दादा अपने शानदार स्किल्स नारियल का काटकर पानी पीती हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अनुभव की कोई बराबरी नहीं कर सकता, दादी जी ने बता दिया.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “युवा जोश में जल्दीबाजी कर जाता है, लेकिन बुजुर्ग ठहराव और धैर्य के साथ काम करते हैं.”कुछ लोगों ने इसे मजेदार तरीके से लेते हुए लिखा, “दादी जी को मास्टरशेफ का अवॉर्ड मिलना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस वीडियो ने बता दिया कि दादी-नानी के पास हर चीज का अनुभव होता है, बस उन्हें कम मत समझो!”
दादी ने दिया संयम का परिचय
इस वीडियो से यह स्पष्ट होता है कि केवल तेज गति से कोई भी काम करना सफलता की गारंटी नहीं है. कभी-कभी धैर्य और अनुभव ही सबसे बड़ा हथियार होता है. पोते ने तेजी तो दिखाई लेकिन अनुभवहीनता के कारण पानी गिरा दिया, जबकि दादी ने संयम से काम लिया और बिना एक बूंद पानी गिराए अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है और लाखों लोगों ने इसे देख लिया है. हर कोई दादी के इस हुनर की तारीफ कर रहा है और इस प्रतियोगिता को देख मजे ले रहा है.
ये भी पढ़ें- बजरंग बली का भक्त निकला ये डॉग, हो जाएंगे आप भी इसके फैन!