/newsnation/media/media_files/2025/02/06/r30CcSvOVIosY0lCsoAy.jpg)
वायरल डॉग वीडियो Photograph: (instagram/saleshhhh_)
Viral Dog Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे और हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक कुत्ते का व्यवहार देखकर लोग दंग रह गए हैं. इस वीडियो में एक कुत्ता इंसानों की तरह आरती में ताली बजाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
भगवान की भक्ति में डूब जाता है कुत्ता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बजरंग बली की आरती कर रहा होता है. बैकग्राउंड में आरती की धुन बज रही है, और युवक ताली बजाकर श्रद्धा के साथ आरती कर रहा है. इसी दौरान कैमरे में एक और दिलचस्प नजारा कैद होता है. वहीं पास बैठा एक कुत्ता भी आरती में शामिल हो जाता है. युवक कुत्ते से ताली बजाने के लिए कहता है, और चौंकाने वाली बात यह होती है कि कुत्ता वाकई में अपने पैरों से ताली बजाने लगता है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह जाते हैं, क्योंकि कुत्ते का यह व्यवहार बिल्कुल इंसानों जैसा लगता है.
ये भी पढ़ें- युवक की गोद में बैठकर कार चला रही थी रशियन गर्ल, तभी सड़क पर हो गया हादसा!
कुत्ते को लेकर लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, और यह तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के दौर में कुत्ते भी सनातनी हो गए हैं.” वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भाई, कुत्ता तो चौंका दे रहा है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कुत्ते बेहद समझदार होते हैं, वे इंसानों की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, अगर कुत्ते को ट्रेनिंग दी जाए तो वो हर काम कर सकते हैं." एक यूजर ने लिखा, क्या आपने आर्मी में कुत्ते को नहीं देखा, वो कितने होशियार होते हैं."
डॉग्स होते हैं स्मार्ट
इसमें कोई शक नहीं है कि कुत्ते बेहद समझदार होते हैं और वे इंसानों की गतिविधियों की नकल करने में माहिर होते हैं. यह वीडियो भी इसी बात को साबित करता है. चाहे यह महज संयोग हो या किसी खास ट्रेनिंग का नतीजा, इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.