क्लासरूम में AC, बेस्ट क्वालिटी का खाना, थ्री स्टार होटल से कम नहीं है ये सरकारी स्कूल

सोशल मीडिया की दुनिया में एक सरकारी स्कूल का वीडियो छाया हुआ है, इस स्कूल को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया की दुनिया में एक सरकारी स्कूल का वीडियो छाया हुआ है, इस स्कूल को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video school news

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सरकारी स्कूलों को लेकर अब तक आम धारणा यही रही है कि वहां सुविधाओं की कमी होती है, बिल्डिंग जर्जर होती है और सफाई की हालत खराब होती है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इन सभी धारणाओं को तोड़ता नजर आ रहा है.

Advertisment

यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बासुपार बनकट गांव के एक सरकारी विद्यालय का है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूल की बिल्डिंग एकदम चमचमाती हुई नजर आ रही है. क्लासरूम्स के भीतर का नजारा किसी प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल जैसा दिखाई देता है.

हर कक्षा में एसी 

हर क्लासरूम में एयर कंडीशनर (AC) लगा हुआ है, जिससे बच्चे गर्मी में भी आराम से पढ़ाई कर सकें. दीवारों पर रंग-बिरंगे पेंट के साथ-साथ शैक्षणिक जानकारियां भी बड़े आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई हैं. स्कूल का वातावरण पूरी तरह साफ-सुथरा और अनुशासित नजर आता है.

थ्री स्टार होटल जैसी सुविधा

इतना ही नहीं, मिड डे मील यानी बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी किसी थ्री-स्टार होटल जैसी लगती है. खाने की क्वालिटी और परोसने का तरीका देख लोग दंग हैं. किचन और डाइनिंग एरिया की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हजारों लोगों ने वीडियो को शेयर किया है और कमेंट्स में एक ही बात बार-बार कही जा रही है. अगर देश भर में ऐसे स्कूल बन जाएं, तो भारत का भविष्य सुनहरा हो जाएगा.

कई यूजर्स ने यह भी कहा कि ये स्कूल न सिर्फ बाकी सरकारी संस्थानों के लिए एक मिसाल है, बल्कि इससे यह भी साबित होता है कि अगर इच्छा शक्ति हो तो सरकारी व्यवस्था में भी चमत्कार संभव है. इस वायरल वीडियो ने यह दिखा दिया कि बदलाव मुमकिन है. बस जरूरत है दूरदृष्टि, ईमानदारी और समर्पण की.

ये भी पढ़ें- रेलवे ब्रिज पर युवती ने किया जानलेवा स्टंट, ट्रेन से कुछ सेकंड पहले हटी, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

Viral News Viral Video Viral
      
Advertisment