/newsnation/media/media_files/2025/07/08/gorilla-beat-up-the-crocodile-2025-07-08-20-23-27.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. वीडियो में एक विशालकाय गोरिल्ला नदी किनारे आराम कर रहे मगरमच्छ पर हमला करता दिखता है. गोरिल्ला हाथ में एक मोटा डंडा लिए होता है और उसी से मगरमच्छ की जमकर कुटाई करने लगता है. यह पूरा दृश्य ऐसा लगता है जैसे कोई इंसान गुस्से में दूसरे इंसान की पिटाई कर रहा हो.
गोरिल्ला ने किया मारपीट
वीडियो में गोरिल्ला की आक्रामकता और मगरमच्छ की लाचारी देखकर लोग हैरान रह गए. कुछ सेकंड्स के लिए यह वीडियो बिल्कुल असली लगता है, और ऐसा प्रतीत होता है मानो यह जंगल का कोई रियल फाइट है जिसे कैमरे में कैद किया गया है. गोरिल्ला का हावभाव, डंडा चलाने की स्टाइल और मगरमच्छ की प्रतिक्रिया सबकुछ इतना रियल दिखता है कि पहली नजर में किसी को शक ही नहीं होता.
नहीं ऐसा कुछ नहीं होता है
लेकिन असलियत कुछ और ही है. यह वीडियो असली नहीं बल्कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो को इतनी सफाई से बनाया गया है कि यह रियल फुटेज जैसा ही लगता है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स पहले तो चौंक गए लेकिन बाद में जब असली सच्चाई सामने आई तो उन्हें यह समझ आया कि ये महज एक AI-Generated वीडियो है.
AI की इस कमाल की तकनीक ने यह साबित कर दिया है कि आज के डिजिटल युग में किसी भी दृश्य को रियलिटी की तरह पेश किया जा सकता है. चाहे वह असल में हुआ हो या नहीं.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आने वाले समय में क्या हम असली और नकली के बीच फर्क कर पाएंगे? सोशल मीडिया यूज़र्स से अब यह उम्मीद की जा रही है कि वे किसी भी वायरल वीडियो को देखने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता