तार पर दिखी घास तो रुक नहीं पाया बकरा, देख यूजर्स बोले- 'ये तो बाजीगर निकला'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बकरा तार पर घास चरने गया है. बकरे को देख हर कोई हैरानी जता रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बकरा तार पर घास चरने गया है. बकरे को देख हर कोई हैरानी जता रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral goat video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरा बिजली के तार या केबल जैसी किसी ऊंची तारनुमा संरचना पर खड़ा नजर आ रहा है. यह नजारा इतना अविश्वसनीय है कि जिसने भी वीडियो देखा, वह हैरान रह गया. लोग बार-बार वीडियो को देख रहे हैं और यही सवाल पूछ रहे हैं, “आखिर बकरा वहां पहुंचा कैसे?”

बकरा नहीं है ये बाजीगर

Advertisment

वीडियो में दिख रहा है कि बकरा बड़े आराम से उस पतली सी तार पर संतुलन बनाकर खड़ा है, मानों वह कोई बाज़ीगर हो. वीडियो में देख सकते हैं कि बकरा आराम से घास खा रहा होता है. उसका आत्मविश्वास और संतुलन देख लोग दंग हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. किसी ने इसे ‘नेचर का चमत्कार’ कहा तो किसी ने तुरंत ही दावा किया कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है.

बकरे को देख यूजर्स क्या बोले? 

कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) या किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है, क्योंकि असल जिंदगी में ऐसा होना लगभग नामुमकिन है. वहीं कुछ लोगों ने मजाक में लिखा, “बकरा तो अब बाज़ीगर बन गया है” और किसी ने कहा, “ये तो goat नहीं, स्पाइडर-गोट है.” हालांकि, अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो असली है या एडिटेड, लेकिन इतना जरूर है कि इसने लोगों की उत्सुकता और जिज्ञासा को बढ़ा दिया है.

हर दिन देखने को मिलता है कुछ अलग

यह वीडियो एक बार फिर इस बात को साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी संभव है. यहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हमारी सोच से परे होता है. चाहे वह असल हो या एडिटिंग का कमाल, लेकिन वायरल कंटेंट लोगों का ध्यान खींचने में कभी पीछे नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- बच्चे के साथ महिला का खतरनाक स्टंट, देख लोगों ने कहा- 'ये रिवर्स है भाई'

Viral News Viral Video Viral Viral Khabar latest video
Advertisment