/newsnation/media/media_files/2025/04/07/RBVODTpxUPJjZN3duJtB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरा बिजली के तार या केबल जैसी किसी ऊंची तारनुमा संरचना पर खड़ा नजर आ रहा है. यह नजारा इतना अविश्वसनीय है कि जिसने भी वीडियो देखा, वह हैरान रह गया. लोग बार-बार वीडियो को देख रहे हैं और यही सवाल पूछ रहे हैं, “आखिर बकरा वहां पहुंचा कैसे?”
बकरा नहीं है ये बाजीगर
वीडियो में दिख रहा है कि बकरा बड़े आराम से उस पतली सी तार पर संतुलन बनाकर खड़ा है, मानों वह कोई बाज़ीगर हो. वीडियो में देख सकते हैं कि बकरा आराम से घास खा रहा होता है. उसका आत्मविश्वास और संतुलन देख लोग दंग हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. किसी ने इसे ‘नेचर का चमत्कार’ कहा तो किसी ने तुरंत ही दावा किया कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है.
बकरे को देख यूजर्स क्या बोले?
कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) या किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है, क्योंकि असल जिंदगी में ऐसा होना लगभग नामुमकिन है. वहीं कुछ लोगों ने मजाक में लिखा, “बकरा तो अब बाज़ीगर बन गया है” और किसी ने कहा, “ये तो goat नहीं, स्पाइडर-गोट है.” हालांकि, अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो असली है या एडिटेड, लेकिन इतना जरूर है कि इसने लोगों की उत्सुकता और जिज्ञासा को बढ़ा दिया है.
हर दिन देखने को मिलता है कुछ अलग
यह वीडियो एक बार फिर इस बात को साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी संभव है. यहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हमारी सोच से परे होता है. चाहे वह असल हो या एडिटिंग का कमाल, लेकिन वायरल कंटेंट लोगों का ध्यान खींचने में कभी पीछे नहीं रहता.
ये भी पढ़ें- बच्चे के साथ महिला का खतरनाक स्टंट, देख लोगों ने कहा- 'ये रिवर्स है भाई'