/newsnation/media/media_files/2025/04/05/zSTMraOeAvaPwrfksffG.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral Stunt Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए स्टंट वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ इतने अजीबोगरीब और चौंकाने वाले होते हैं कि पहली नजर में यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वायरल वीडियो में एक युवती एक युवक की पीठ से बैक फ्लिप करती हुई नजर आती है और वह भी अपने हाथ में एक छोटे बच्चे को पकड़े हुए.
महिला का स्टंट देख लोग हुए हैरान
वीडियो को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे युवती ने युवक की पीठ पर छलांग लगाई हो और एकदम सटीक अंदाज में पीछे की ओर फ्लिप करके खड़ी हो गई हो. इस पूरे प्रोसेस में उसका बच्चा भी उसके साथ आता है. इस संतुलन और परफॉर्मेंस को देखकर लोग दंग रह जाते हैं.
क्या वाकई में महिला ऐसा करती है स्टंट?
हालांकि, जब कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को ध्यान से देखा, तो इसका राज खुला. दरअसल, यह वीडियो असल में रिवर्स मोड में शूट किया गया था. यानी जो सीन हमें दिख रहा है, वह असल में पहले से रिकॉर्ड किया गया एक सीधा सीन था, जिसे बाद में एडिटिंग के जरिए उल्टा चलाया गया. इस रिवर्स मेकेनिज्म की वजह से युवती का बैकफ्लिप करना एकदम असली और खतरनाक स्टंट जैसा लग रहा था.
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ इसे क्रिएटिविटी और एडिटिंग की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे भ्रामक बताकर ट्रोल कर रहे हैं. यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि इंटरनेट की दुनिया में हर चीज वैसी नहीं होती जैसी दिखती है. एडिटिंग और तकनीकी कौशल से किसी भी साधारण सीन को एक असाधारण स्टंट में बदला जा सकता है. ऐसे में किसी भी वीडियो को देखने से पहले उसकी सच्चाई को समझना बेहद जरूरी है.
दीदी का खतरनाक स्टंट pic.twitter.com/yP96CjEsCw
— Shiva Gurjar (@GurjarShiva_1) April 5, 2025
ये भी पढ़ें- कैमरे पर खुलेआम पत्नी ने पति को धमकाया, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो