जिस गोवा के क्लब में लगी आग, वहां से महिला डांसर का सामने आया ऐसा वीडियो

अर्पोरा नाइट क्लब में अचानक भड़की आग से मिनटों में अफरातफरी मच गई. एक वीडियो में महिला डांसर के प्रदर्शन के दौरान आग लगती दिखी. अधिकांश पीड़ित कर्मचारी थे.

अर्पोरा नाइट क्लब में अचानक भड़की आग से मिनटों में अफरातफरी मच गई. एक वीडियो में महिला डांसर के प्रदर्शन के दौरान आग लगती दिखी. अधिकांश पीड़ित कर्मचारी थे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
goa accident

गोवा एक्सीडेंट क्लब वायरल वीडियो Photograph: (X)

गोवा के पर्यटन क्षेत्र अर्पोरा में रविवार देर रात एक नाइट क्लब में लगी आग ने भयावह स्थिति पैदा कर दी, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बताया कि मृतकों में अधिकांश क्लब की रसोई में काम करने वाले कर्मचारी थे, जो आग लगने के समय अंदर मौजूद थे. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisment

वीडियो में दिखा हादसे का खतरनाक दृश्य

घटना के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्लब के अंदर एक महिला बेली डांस कर रही है. वीडियो में कुछ ही पल बाद देखा जा सकता है कि मंच के पास अचानक आग भड़कती है और कुछ ही सेकंड में क्लब में अफरातफरी मच जाती है. आग तेजी से फैलती है, जिससे मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका बहुत कम मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि धुआं कुछ ही पलों में पूरे हॉल में भर गया.

ऑपरेशनल कमियां और सुरक्षा सवालों पर उठी बहस

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट या रसोई क्षेत्र में किसी ज्वलनशील सामग्री से आग फैलने की है, हालांकि पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब गोवा पर्यटन सीजन अपने चरम पर है और राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद हैं. बार-बार होने वाली इसी तरह की घटनाओं ने नाइटलाइफ स्थलों में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

सीएम प्रमोद सांवत ने स्थिति की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हादसा बेहद दुखद है और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. सांवत ने यह भी बताया कि कई मृतक क्लब के किचन स्टाफ थे, जो आग लगने के समय अंदर फंस गए.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री व्यक्त किया शोक

नाइट क्लब हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से घोषणा की गई कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास हजार रुपये मिलेंगे.

सुरक्षा मानकों को लेकर कार्रवाई आगे

पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने क्लब परिसर की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुटे हैं कि नाइट क्लब में फायर सेफ्टी इक्विपमेंट सही स्थिति में थे या नहीं और क्या किसी तरह की लापरवाही ने इस भीषण दुर्घटना को जन्म दिया. सरकार ने संकेत दिया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गोवा में ही नहीं यहां के नाइट क्लब में भी इसी साल लगी थी भीषण आग, चली गई थी 59 लोगों की जान

Viral News
Advertisment