/newsnation/media/media_files/2025/10/14/viral-chhath-puja-video-2025-10-14-22-56-52.jpg)
वायरल वीडियो छठ पूजा Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात के एक कॉलेज में छठ पूजा की झलक दिखाई गई है. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है क्योंकि इसमें छात्रों ने पारंपरिक तरीके से छठव्रतियों की भूमिका निभाते हुए पूजा-पाठ का दृश्य पेश किया है.
गुजरात में दिखा छठ पूजा का रंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज का एक बड़ा हॉल खूबसूरती से सजाया गया है, जहां सैकड़ों विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद हैं. मंच पर कुछ बच्चे डाला, सूप और पूजा के अन्य सामान के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नजर आते हैं. वे छठव्रतियों की तरह सूर्यदेव की आराधना करते हुए इस त्योहार की महिमा को प्रस्तुत करते हैं. पूरा माहौल भक्ति और संस्कृति के रंग में रंगा नजर आता है.
छात्रों ने लिया दिल जीत
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में न केवल बिहार बल्कि पूरे उत्तर भारत की झलक दिखी. छात्रों ने संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के जरिए छठ पर्व की कथा और इसके धार्मिक महत्व को बड़ी खूबसूरती से समझाया. दर्शकों ने भी इस प्रस्तुति को खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा,“जहां भी बिहार के लोग रहते हैं, वहां अपनी संस्कृति की छाप जरूर छोड़ते हैं.” कुछ ने इसे भारत की एकता और विविधता का बेहतरीन उदाहरण बताया.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
लोगों का कहना है कि यह वीडियो सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि भारतीय परंपराएं और त्योहार सीमाओं में बंधे नहीं हैं. चाहे देश का कोई भी कोना हो, भारतीय संस्कृति हर जगह अपनी पहचान बना रही है. कई यूजर्स ने गुजरात के कॉलेज प्रशासन की भी तारीफ की, जिन्होंने बिहार की इस लोक परंपरा को मंच देने का काम किया. वीडियो ने साबित कर दिया कि छठ पूजा अब सिर्फ बिहार या उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रही. यह एक वैश्विक सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है, जिसे हर कोई सम्मान और गर्व से अपना रहा है.
गुजरात के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में छठ महापर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ❤️ pic.twitter.com/YcmCusdEIc
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 14, 2025
ये भी पढ़ें- ऐसी सड़क पर तो मौत ही होगी....जब अचानक से ड्राइवर के सामने कुछ हुआ ऐसा