New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/dfEuz2CVu0hgS0t1blo6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो में एक विशाल ग्लेशियर टूटते हुए दिखाया गया है, जो अपनी ओर पर्यटकों की नजरें खींच लेता है. वीडियो में बर्फीली समुद्र में शिप पर बैठे पर्यटक इस खतरनाक और दुर्लभ दृश्य को रिकॉर्ड कर रहे होते हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्लेशियर धीरे-धीरे टूटते हुए बर्फ के विशाल टुकड़े समुद्र में गिर रहे हैं. यह दृश्य पर्यटकों के लिए किसी भयावहता से कम नहीं होता, क्योंकि इस तरह का ग्लेशियर का टूटना और पिघलना पर्यावरण के लिए एक खतरनाक संकेत है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अर्जेंटीना का है, और यह ग्लेशियर के पिघलने की प्रक्रिया को दर्शाता है, जो कि धरती के बढ़ते तापमान का परिणाम है.
ग्लेशियरों का पिघलना धरती के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि बढ़ते तापमान के कारण ग्लेशियरों का पिघलना समुद्र के स्तर को बढ़ा रहा है, जो दुनियाभर के तटीय इलाकों के लिए खतरे की घंटी है. यह वीडियो इस खतरनाक बदलाव को और भी स्पष्ट रूप से दर्शाता है, जिसे अब पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिला ने एक झटके में पकड़ लिया विशाल अजगर, सामने आया ये वीडियो
इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने इसे देखा है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “लोग अपनी मौत का मातम देख रहे हैं.” एक और यूजर ने चेतावनी दी, “यह खतरा है, जो अब इंसानों की आबादी तक पहुंचने वाला है.”
They seem to have no idea how dangerous this really is.😳 pic.twitter.com/ZBT0EmvFv0
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 2, 2025
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को देख कर यह भी कहा कि एक दिन ऐसी धरती डूब जाएगी, जो बढ़ते तापमान और ग्लेशियरों के पिघलने से प्रभावित होगी. इस वायरल वीडियो ने पर्यावरणीय संकट के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया है और यह इस समय की सबसे बड़ी चिंता को उजागर करता है — ग्लेशियरों का पिघलना और इससे होने वाला पर्यावरणीय प्रभाव.
ये भी पढ़ें- बहादुरी या नासमझी, दो युवकों का नदी में मगरमच्छ को भगाने का वीडियो वायरल