/newsnation/media/media_files/2025/07/28/viral-couple-funny-video-2025-07-28-21-37-00.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी-कभी ऐसा कंटेंट सामने आ जाता है जो न सिर्फ चौंकाता है बल्कि लोगों को हंसी से लोटपोट भी कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के चक्कर में खुद ही फंस जाता है.
डायमंड रिंग दिखाकर करना चाहता था सरप्राइज
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक अपनी पत्नी को डायमंड रिंग दिखाकर सरप्राइज देने की कोशिश करता है. शुरुआत में वह अपने मोबाइल में रिंग की तस्वीर देखकर प्लान बनाता है और फिर अपनी पत्नी को बगल में बैठाकर वही तस्वीर दिखाता है. लेकिन पत्नी का रिएक्शन वैसा नहीं होता जैसा पति ने सोचा था. वो खुश होने के बजाय एकदम हैरान हो जाती है.
रिंग की जगह स्क्रीन पर आ गई बिकनी वाली फोटो
असल में, जैसे ही पति रिंग की फोटो पत्नी को दिखा रहा होता है, अचानक मोबाइल स्क्रीन पर एक औरत की बिकनी में तस्वीर आ जाती है. यह देख पत्नी चौंक जाती है और पति भी घबरा जाता है. पति जब दोबारा फोन की स्क्रीन देखता है तो उसके होश उड़ जाते हैं. यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. कुछ यूजर्स ने इसे फनी प्रैंक कहा, तो कुछ ने पति की हालत पर चुटकी ली. एक यूजर ने लिखा कि भाई का आज काम तमाम हो गया. वहीं, दूसरे ने यूजर लिखा कि भाभी की नजरें बाज नहीं आईं. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरप्राइज देने से पहले मोबाइल की स्क्रीन जरूर चेक कर लें, वरना सरप्राइज से शॉक बनते देर नहीं लगती.
ये भी पढ़ें- ऐसे बाइक चलाना तो मौत के मुंह में ले जाएगा, देख वीडियो कहेंगे- 'ये सच में गलती कर रहा है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us