New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/29/DzZosHLMbf3eN2QlPIAC.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Couple Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद अगर आप सिंगल हैं तो चाहेंगे कि काश आपको भी ऐसी ही बीवी मिले. सोशल मीडिया पर इस लड़की ने सबका दिल जीत लिया है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Couple Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो भावुक कर देते हैं, तो कुछ चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. कई बार तो ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान अपनी ही हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपनी ‘परफेक्ट वाइफ’ बनने की एक्टिंग कर रही है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति की तबीयत खराब होने की एक्टिंग करती है और फिर अपने अंदाज में उसका ध्यान रखती है. लेकिन इस देखभाल के साथ-साथ वह पति को डांटती-फटकारती भी है. वीडियो में महिला प्यार और गुस्से के अनोखे कॉम्बिनेशन को दिखाती है, जो हर शादीशुदा कपल को कहीं न कहीं खुद से जुड़ा हुआ महसूस करवा रहा है.
Dream Wife ❣️😍 pic.twitter.com/9eKrTl9XvM
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) January 28, 2025
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये तो हर घर की कहानी है! बीमार भी हो जाओ तो बीवी पहले डांटती है, फिर ख्याल रखती है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने हंसते हुए कमेंट किया, “इस वीडियो में भारतीय पत्नियों की आत्मा बसती है!”
Dream Wife ❣️😍 pic.twitter.com/9eKrTl9XvM
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) January 28, 2025
ये भी पढ़ें- यूपी के लाल ने अंतरिक्ष की दुनिया में किया कमाल, NASA ने दी ऐसी पहचान
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वे इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर, यह वीडियो दिखाता है कि शादीशुदा जिंदगी में प्यार और देखभाल के साथ-साथ हल्की-फुल्की डांट भी रिश्ते को और मजबूत बनाती है. यही वजह है कि इस वीडियो को लोग न सिर्फ एंजॉय कर रहे हैं, बल्कि इससे खुद को जोड़कर भी देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चाचा की चाय में चीनी मिलाना युवक को पड़ा महंगा, कर दी जमकर धुनाई!