/newsnation/media/media_files/2025/06/10/ctH7uUy36uChsUdwqXb3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक युवती ने जिम में हुई अपनी असहज स्थिति के बारे में खुलकर बात की है.
जिम में अंकल की घूरती नजरें बनी परेशानी
वीडियो में युवती बताती है कि वह रोज जिम जाती है, लेकिन वहां एक उम्रदराज व्यक्ति (अंकल) उसे लगातार घूरते हैं. उनकी नजरों की वजह से वह कई बार असहज महसूस करती है. युवती ने कई बार नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन अंकल की नजरें हर बार उसे महसूस होती रहीं.
फिर एक दिन युवती ने तय किया कि अगर अंकल फिर घूरेंगे, तो वह भी पलटकर उन्हें घूरेगी. अगले दिन जब वही हुआ, तो युवती ने भी उन्हें घूरना शुरू कर दिया.
लेकिन तभी उसे हंसी आ गई, और अंकल ने उसकी हंसी देख ली. इसके बाद अंकल भी मुस्कराने लगे, जिससे स्थिति और अजीब हो गई. युवती ने बताया कि वह इस पूरे वाकये से कन्फ्यूज हो गई है और अब समझ नहीं पा रही कि आगे क्या करे. हालांकि इस घटना का पूरा अंत वीडियो में स्पष्ट नहीं है.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने अपनी राय दी है. कुछ ने कहा कि युवती को सीधे अंकल से बात करनी चाहिए थी, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ सोशल मीडिया के लाइक्स और व्यूज के लिए किया गया स्टंट बताया.
एक यूजर ने लिखा, "तुम्हें जाकर अंकल से सीधे कहना चाहिए था, ना कि वीडियो बनाना चाहिए था." वहीं दूसरे ने कहा, "अगर परेशानी थी तो कैमरे के सामने लाने से अच्छा था कि खुद हल निकालती."
Uncle Ji Gets Wrong Calls pic.twitter.com/ImaxWdWseB
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) June 9, 2025
ये भी पढ़ें- मेट्रो में युवती ने यात्रियों के सामने किया डांस, वीडियो देख बोले लोग, "शर्म आनी चाहिए"
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us