/newsnation/media/media_files/2025/10/13/viral-video-metro-2025-10-13-16-39-00.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो दिल को छू जाता है या इंसानियत पर यकीन दोबारा दिला देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती चलती मेट्रो में गेट के पास खड़ी होकर पढ़ाई करती नजर आ रही है. चारों ओर यात्रियों की भीड़ है, मगर उस लड़की का ध्यान सिर्फ अपनी किताब पर टिका हुआ है.
युवती लगन से कर रही होती है पढ़ाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो पहले सीट पर बैठा था, उस युवती की लगन देखकर खुद अपनी सीट से उठ जाता है. वह युवती के पास जाकर मुस्कुराते हुए उसे अपनी सीट पर बैठने का इशारा करता है, ताकि वह आराम से बैठकर पढ़ाई कर सके. युवती पहले थोड़ी झिझकती है, लेकिन बुजुर्ग के कहने पर बैठ जाती है. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति खुद पूरी यात्रा खड़े होकर तय करते हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना चीन की किसी मेट्रो ट्रेन की है. हालांकि वीडियो की सटीक लोकेशन या तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे इंसानियत की मिसाल बताया जा रहा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अगर दुनिया में ऐसे लोग हैं, तो उम्मीद अभी भी बाकी है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “बुजुर्ग व्यक्ति ने जो किया, वह आने वाली पीढ़ी के लिए सीख है.”
कुछ यूज़र्स ने युवती की मेहनत की भी जमकर तारीफ की. किसी ने लिखा कि “आज के समय में जब लोग सफर के दौरान मोबाइल में खोए रहते हैं, तब इस लड़की ने दिखा दिया कि अगर जुनून हो तो माहौल कोई मायने नहीं रखता.” वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. कई लोगों ने इसे “Day’s Most Heartwarming Clip” बताया.
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो यह याद दिलाते हैं कि दुनिया में अब भी दया, सम्मान और संवेदनशीलता ज़िंदा है. कभी-कभी किसी छोटी सी इंसानियत की झलक पूरी दुनिया का नजरिया बदल सकती है. यही वजह है कि यह वीडियो अब भावनाओं का प्रतीक बन गया है और हर जगह चर्चा में है.
एक बुज़ुर्ग व्यक्ति मेट्रो में पढ़ाई कर रही एक युवा लड़की को अपनी सीट दे देता है!
— Dinesh Purohit (@Imdineshpurohit) October 12, 2025
ऐसा दृश्य सिर्फ़ चीन में ही देखने को मिल सकता है। pic.twitter.com/1kHYhZ5dPR
ये भी पढ़ें- 24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं Avneet Kaur, रखती हैं ये महंगे शौक