/newsnation/media/media_files/2025/10/12/avneet-kaur-birthday-special-know-her-net-worth-and-hobby-know-details-2025-10-12-19-00-49.jpg)
Avneet Kaur Birthday special
Avneet Kaur Birthday special: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने छोटी सी ही उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अवनीत सिर्फ टीवी इंडस्ट्री का ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया का भी एक बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. जी हां, अवनीत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस और स्टाइल से भी खूब चर्चा में रहती हैं. वहीं आज 13 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. 24 साल की छोटी उम्र में अविनत ने जो मुकाम हासिल किया है वो काबिल -ए-तारीफ है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि छोटी सी ही उम्र में अवनीत कितने करोड़ की मालकिन हैं.
अवनीत के महंगे शौक
अविनत कौर को असली पहचान 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' से मिली, जहां उन्होंने शहजादी यास्मीन का किरदार निभाया और लोगो के दिल जीत लिया. न सिर्फ टीवी पर सोशल मीडिया पर भी अवनीत की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. जी हां, 30 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. 24 साल की उम्र में अवनीत न सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन आइकॉन और ट्रेंडस्टार भी बन चुकी हैं.
आपको बता दें, शहजादी अवनीत को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अवनीत के पास करीब 1.80 करोड़ रुपये की चार गाड़ियां हैं, जिनमें 86 लाख की रेंज रोवर वेलर और 40 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इन सब के अलावा अवनीत को महंगे हैंडबैग्स का भी बहुत क्रेज है. अवनीत के पास Dior जैसे ब्रांड्स के लाखों के बैग्स का कलेक्शन है, जिनमें से एक की कीमत ही करीब 1.45 लाख बताई जा रही है.
अवनीत कौर की नेटवर्थ
बात करें, अवनीत की नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेट वर्थ 7 करोड़ के करीब बताई जाती है. आपको नहीं पता होगा तो बता दें, टीवी की दुनिया के अलावा अवनीत कौर हर साल 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अवनीत ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापन और सोशल मीडिया से हर महीने 8 लाख से ज्यादा की कमाई करती हैं. इसके अलावा अवनीत कौर ने साल 2019 में खुद के लिए मुंबई में एक लग्जरी हाउस खरीदा था, जहां एक्ट्रेस अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Updates: कुनिका ने नीलम को कहा चमची तो घर में मचा हंगामा, सलमान ने भी दिया रियलिटी चेक