/newsnation/media/media_files/2025/07/19/viral-mountain-girl-shoot-2025-07-19-20-02-19.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो हैरान कर देने वाले होते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. इसमें एक युवती बेहद खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है. वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि रील बनाने की दीवानगी अब जानलेवा हदें पार कर चुकी है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
किनारे पर जाकर करती है रील शूट
दरअसल, वायरल वीडियो में एक युवती पहाड़ के बेहद किनारे पर जाकर वीडियो शूट करवा रही होती है. वो इतनी नजदीक खड़ी होती है कि अगर जरा भी पैर फिसले, तो सीधा मौत को गले लगा सकती है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि अगर हादसा हो जाता, तो शव निकालना भी मुमकिन नहीं होता. गनीमत रही कि युवती सुरक्षित रही और कोई दुर्घटना नहीं हुई. वीडियो किस जगह का है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. इस वीडियो को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा कि आजकल रील बनाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये मौत को खुद बुलावा दे रही है, ऐसी मूर्खता भला क्यों?
एक और यूज़र ने लिखा कि जो लोग लाइक्स और व्यूज के पीछे इस तरह की हरकतें करते हैं, वही अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया का दिखावा आखिर लोगों को किस हद तक ले जाएगा? क्या कुछ सेकंड की वायरल रील जिदगी से ज्यादा कीमती हो गई है?
ये भी पढ़ें- "आप करो तो सही और हम करे तो गलत", जब पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते आए नजर