/newsnation/media/media_files/2025/07/22/viral-video-1-2025-07-22-19-10-02.jpg)
चिता के बगल में डांस Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को हैरान और नाराज कर दिया है. इस वीडियो में एक युवती को श्मशान घाट पर चिता के पास डांस करते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि वह वहां किसी शव का अंतिम संस्कार करने नहीं, बल्कि जलती चिता के पास रील शूट करने आई थी.
चिता के बगल में करती है डांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्मशान घाट में एक चिता जल रही है और ठीक उसके किनारे खड़ी होकर युवती डांस करती नजर आ रही है. न उसके चेहरे पर कोई भाव है, न वातावरण की गंभीरता का कोई असर. कैमरे के सामने वह पूरी तरह सोशल मीडिया पर वायरल होने के इरादे से रील बना रही है. पीछे से किसी शख्स के हंसने की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिससे साफ है कि यह सब जानबूझकर और किसी टीम के साथ किया गया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई. लोगों ने इस हरकत की कड़ी आलोचना की है और युवती की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यह संवेदनहीनता की हद है, तो कुछ ने कहा कि वायरल होने की चाहत इंसान को किस हद तक गिरा सकती है, इसका उदाहरण है ये वीडियो.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मांग की है कि प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि श्मशान घाट न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी संवेदनशील स्थान होते हैं. ऐसे स्थानों पर इस तरह की हरकतें न केवल मृत आत्मा का अपमान हैं, बल्कि समाज के मूल्यों पर भी सीधा हमला हैं.
ये भी पढ़ें- हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई फ्लाइट AI 315 में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री