हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में मंगलवार को फ्लाइट में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, एक तकनीकी घटना सामने आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जब विमान गेट पर पार्क किया गया, उसी दौरान विमान के Auxiliary Power Unit (APU) में आग लग गई.
तुरंत हो गया है शट डाउन
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतर रहे थे. सिस्टम की डिजाइन के अनुसार, APU ने आग लगने की स्थिति में खुद को ऑटोमेटिक shut down कर लिया. विमान को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं और सामान्य तरीके से विमान से उतर गए.
घटना की होगी जांच
एयर इंडिया ने बताया कि विमान को तत्काल ग्राउंड कर दिया गया है और अब इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. इस पूरे मामले की जानकारी नियामक संस्था को दे दी गई है. घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जांच पूरी होने तक विमान का संचालन रोक दिया गया है.