/newsnation/media/media_files/2025/03/27/3EJ7MGswRCrnO7uGzwaF.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुंदर युवती लकड़ी के ब्रिज पर स्टंट करती नजर आ रही है.स्टंट के दौरान अचानक उसका हाथ फिसल जाता है और वह सीधे नीचे बहती नदी में जा गिरती है.वीडियो में दिख रहा है कि गिरने के बाद युवती कुछ देर तक पानी में संघर्ष करती है, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.
वीडियो ने मचाया तहलका
इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं.लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.कुछ यूजर्स ने इसे खतरनाक बताया है और स्टंट करते समय सुरक्षा बरतने की सलाह दी है, तो कुछ लोगों का कहना है कि युवती को इतनी जोखिम भरी हरकत नहीं करनी चाहिए थी.
आखिर कहां की है ये घटना?
फिलहाल, यह वीडियो कहां का है और युवती की पहचान क्या है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना किसी विदेशी लोकेशन की हो सकती है, जहां एडवेंचर स्पोर्ट्स और स्टंट करने का क्रेज ज्यादा देखा जाता है.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
बिना सुरक्षा स्टंट करना खतरनाक
इस तरह के स्टंट बिना उचित सुरक्षा उपकरणों के करना जानलेवा होता है.सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में कई लोग जोखिम उठाते हैं, लेकिन यह कई बार जानलेवा साबित हो जाता है.इसलिए, स्टंट करते समय हमेशा सुरक्षा मानकों का पालन करना बेहद जरूरी है. जैसे-जैसे वीडियो वायरल हो रहा है, वैसे-वैसे लोग युवती की सलामती को लेकर भी सवाल कर रहे हैं.उम्मीद है कि जल्द ही इस वीडियो से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आएगी.
— Second before disaster (@NeverteIImeodd) March 27, 2025
ये भी पढ़ें- बिल्ली का दरवाजा खोलने का अंदाज देख लोग हो जाएंगे फैन, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो