/newsnation/media/media_files/2024/11/26/aRxU7jq6QhT1v49D72Sr.png)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पिता को चिता पर लड़की ने बनाई रील
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा हुआ है. मृत शरीर के साथ उसके परिजन भी मौजूद हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिवार मातम मना रहे हैं. वहीं, इस शख्स एक और वीडियो है, जो अटैच है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवती, जो मृत शख्स की बेटी है, वो रील बना रही है. वो रील बनाकर अपना शोक जता रही है.
वीडियो के जरिए दिखा रही है कि उसके पापा गुजर गए हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये वीडियो अपने आप में इंसान को सोचने पर मजबूर कर दिया है, आमतौर पर ऐसे मौके पर इंसान को परेशान रोते हुए देखा जाता है लेकिन यहां तो पूरी सीन ही उलटा है. हालांकि, ये वीडियो स्क्रिप्टेड है या नहीं, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
Sorry to say but ye Chapri log hi India ko barbad karenge pic.twitter.com/m8mSRg32FB
— Vishal (@VishalMalvi_) November 25, 2024
ये भी पढ़ें- सांप ने अपने ही कटे हुए सिर से किया खुद पर अटैक, दर्दनाक वीडियो हुआ वायरल!
वीडियो देख लोगों ने क्या रिएक्ट किया
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सच में इंसान सोशल मीडिया के चक्कर में पागल हो गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे ये वीडियो देखने पर शर्म आ रही है, हमारे बच्चे कहां जा रहे हैं, क्या उसके मां-बाप ने ऐसी परवरिश दी होंगी. वीडियो देख लोगों ने आज की पीढी़ को देख, सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत लड़की बीच सड़क पुलिस के साथ करने लगी गंदी हरकत , वायरल हो रहा है वीडियो