/newsnation/media/media_files/2024/11/25/8XUXR55onqpiVhF83esF.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो देखने के बाद भी यकीन नहीं होता है. कुछ वीडियो तो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिमसें एक युवती का कांड देख हैरान हो जाएंगे.
नशे में करती है ऐसा कांड
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवती नशे में दिखती है. वीडियो में युवती के साथ पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती एक पुलिसकर्मी से चिपकने लगती है. पुलिसकर्मी इसे काफी परेशान हो जाता है, वो कोशिश करता है कि दूर करे, लेकिन युवती में नशे में होती है.
Whom in india after getting drunk.
— The Forgotten “Man”🙍♂️🎩 (@SamSiff) November 24, 2024
So much issues are being faces by Olpolice officers and officials due to this Women empowerment .pic.twitter.com/Cf2HxqcdDs
युवती की इस हरकत देख लोग वहां पर बोलने की कोशिश करते हैं लेकिन युवती को नशे में कुछ समझ नहीं आ रहा होता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, रात को पैट्रोलिंग के दौरान वाकया है और ये महाराष्ट्र के किसी शहर का है. हालांकि, असल में क्या सच्चाई है, ये सामने नहीं आया है. इसलिए न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिप्लाई भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इसे आजादी कहते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर पुलिस वाला ऐसी हरकत कर देता तो उसकी नौकरी अब तक खत्म हो गई होती है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि क्या इस युवती के ऊपर एक्शन नहीं लेना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि समाज में कुछ महिलाओं ने आजादी के नाम पर नौटंकी कर रही है, जिन्हें पुलिस ही रोक सकती है लेकिन यहां तो पुलिस खुद समस्या में फंसी हुई है. वीडियो पर कई लोगों ने युवती को ट्रोल किया है.
ये भी पढ़ें- लड़की ने बीच सड़क पर किया अश्लील डांस, देख लोगों का फूटा गुस्सा