/newsnation/media/media_files/2024/11/25/y9GSzhl9YAqpl9Fg4aCd.jpg)
वायरल डांस वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आप क्या कर सकते हैं? कुछ भी? ये सवाल अब अहम हो गया है क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गए हैं. अगर आप अपनी जान कुर्बान करना चाहे तो कर सकते हैं, अगर किसी सार्वजनिक स्थान पर नग्नता फैलाना हैं या कुछ भी करना है, तो कर सकते हैं.
एक ऐसा वर्ग है, जो वायरल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आप सोच में पढ़ जाएंगे कि आखिर युथ को क्या हो गया है?
ये भी पढ़ें- डांस ऐसा कि फ्रीज हो गया पूरा इंटरनेट, देखिए कहीं आप ना हो जाए
डांस के नाम पर पब्लिक प्लेस में नग्नता
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की सड़क के बीचों-बीच खड़ी होकर डांस कर रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह डांस कम और अश्लीलता ज्यादा फैला रही हैं.
अब कुछ लोग कहेंगे कि ये आजादी है लेकिन ऐसी आज़ादी देश के युवाओं को गर्त में ले जायेगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती बिना झिझक के डांस करती है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
I remember a scene from the movie Rockstar where Ranbir Kapoor is playing the guitar on the corner of the road to entertain people, and a policeman comes and slaps him but here, no action will be taken no matter how much mess this girl creates?
— Berlin (Parody) (@Toxicity_______) November 24, 2024
Judge sahab ki bhi fatati hai… pic.twitter.com/V9U7ziYnss
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडिय को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होना है तो ये सब काफी आसान सा रास्ता है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये पैसा कमाने का बेस्ट और ईजी तरीका है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों ने गंद मचा दिया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस युवती को थाने में लेकर जाकरी इलाज करवाने की जरुरत है. वीडियो देख लोगों ने युवती को काफी ट्रोल किया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस को समझा जानवर, स्टंट के चक्कर में दिया हवा में उड़ा, फिर जो हुआ