/newsnation/media/media_files/2025/09/02/viral-tik-tok-video-2025-09-02-16-31-15.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत युवाओं में इतनी गहरी हो गई है कि कई बार यह उनकी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जहां लोग सिर्फ कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती कार चलाते समय टीक-टॉक वीडियो बनाने की कोशिश की और नतीजा एक दर्दनाक हादसे के रूप में ले लिया.
वीडियो रिकॉर्ड के दौरान एक्सीडेंट
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवती अपनी कार ड्राइव करते हुए कैमरे की ओर देख रही थी और अलग-अलग पोज देकर वीडियो शूट कर रही थी. लेकिन वह इस कदर इसमें खो गई कि सड़क पर ध्यान ही नहीं दे पाई. अचानक कार का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी पलट गई. जोरदार हादसे में युवती बुरी तरह घायल हो गई.
वायरल होने के लिए जान दे देंगे?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस घटना को देखकर हैरान है और यही सवाल कर रहा है कि आखिर कुछ मिनटों की फेम के लिए कोई अपनी जान कैसे खतरे में डाल सकता है. कई लोगों ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल सकती है.
आए दिन होती हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सोशल मीडिया के लिए बनाए गए स्टंट ने जानलेवा रूप ले लिया. कभी ट्रेन के सामने खड़े होकर शूटिंग, तो कभी ऊंची बिल्डिंग से वीडियो बनाना. यह सबकुछ आज एक ट्रेंड की तरह चल रहा है और कुछ लोग अपनी जान की बाजी लगाकर फॉलो कर रहे हैं.
इसे कहते हैं सोशल मीडिया एडिक्शन
इस तरह की घटनाएं युवाओं में बढ़ती सोशल मीडिया एडिक्शन की तस्वीर पेश करती हैं. सिर्फ कुछ सेकंड का वीडियो और हजारों-लाखों व्यूज की लालसा, कई बार उन्हें वास्तविकता से दूर ले जाती है. यही कारण है कि इन दिनों दुर्घटनाएं और हादसे बढ़ते जा रहे हैं.
क्या लाइक्स और व्यूज के लिए दे देंगे जान?
इस घटना ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या लाइक्स और फॉलोअर्स की होड़ में लोग अपनी सुरक्षा को भूल बैठे हैं? यह हादसा साफ चेतावनी है कि सड़क पर ड्राइविंग जैसे गंभीर काम के दौरान ज़रा-सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बच्चे का शाही अंदाज देखा क्या? घोड़े पर सवार होकर पहुंचा स्कूल