/newsnation/media/media_files/2025/03/02/THUzvOizP1QXPfnLbmBJ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक युवक और युवती की बातचीत ने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
क्या है वीडियो में खास?
वीडियो में एक युवक एक युवती से मजाकिया अंदाज में सवाल करता है – “क्या आपको अंग्रेजी आती है?” इस पर युवती पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब देती है, “हां, मुझे अंग्रेजी आती है.” इसके बाद युवक बार-बार कोशिश करता है कि युवती अंग्रेजी में कुछ बोले, लेकिन हर बार वह किसी न किसी बहाने से बच निकलती है.
युवक अलग-अलग तरीके से उसे अंग्रेजी में जवाब देने के लिए कहता है, लेकिन युवती सिर्फ यही दोहराती रहती है कि “मुझे अंग्रेजी आती है.” यह सुनकर युवक के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं. युवती का आत्मविश्वास और उसकी मासूमियत ने इस वीडियो को और भी मजेदार बना दिया है.
सोशल मीडिया पर हंसी का धमाका
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे “कॉन्फिडेंस लेवल 100%” बता रहा है, तो कोई लिख रहा है, “अगर आत्मविश्वास हो तो ऐसा.” कुछ लोगों ने तो इसे “आज की पीढ़ी का असली उदाहरण” भी कह दिया.
क्यों वायरल हो रहा है यह वीडियो?
इस वीडियो की सबसे खास बात है युवती का पूरा आत्मविश्वास और उसका मजेदार अंदाज. यह वीडियो दर्शकों को सिर्फ हंसाने के लिए ही नहीं, बल्कि यह भी दिखाता है कि कई बार लोग बिना जाने ही बड़े दावे कर देते हैं. जकल सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियो तेजी से वायरल होते हैं, जो लोगों को तनाव से दूर कर कुछ पलों के लिए हंसने का मौका देते हैं. यह वीडियो भी उन्हीं में से एक है, जिसने लाखों लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो इसे जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे भी इस मजेदार पल का आनंद ले सकें.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक चालान से बचने के अजब-गजब तरीके, अमेरिकी इंफ्लूएंसर का दावा– “हमेशा काम आते हैं ये ट्रिक्स”