इतना विशाल गिद्ध पहले कभी नहीं देखा होगा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गिद्ध नजर आ रहा है. इस गिद्ध को देखने के बाद हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गिद्ध नजर आ रहा है. इस गिद्ध को देखने के बाद हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video vulture

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़ी दिलचस्प और चौंकाने वाली झलकियां अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हर किसी को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में नजर आने वाला गिद्ध इतना विशाल है कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा.
Advertisment

केज से निकला ‘हवा का राजा’, फैला दिए विशाल पंख

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक बेहद बड़े गिद्ध को पिंजरे से आज़ाद कर रहे हैं. जैसे ही गिद्ध बाहर आता है, वह राहत की सांस लेता है और तुरंत अपने पंख फैला देता है. पंखों की चौड़ाई और उसके शरीर का आकार देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरत में पड़ जाते हैं.
गिद्ध की यह भव्यता उस पल को अविस्मरणीय बना देती है. वीडियो में कुछ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स भी दिखते हैं, जो इस अनमोल पल को कैमरे में कैद कर रहे होते हैं. भले ही यह वीडियो कुछ समय पुराना है, लेकिन आज भी यह उतनी ही सनसनी मचा रहा है जितनी पहली बार वायरल होते वक्त मचाई थी.

अब ऐसे दृश्य दुर्लभ हो चुके हैं

यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है और अब तक इसे 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतना बड़ा गिद्ध मैंने आज तक नहीं देखा. मानो कोई डायनासोर हो.” दूसरे ने कहा, “क्या धरती पर गिद्ध बचे हैं? अब तो ये नज़र भी नहीं आते.” किसी ने लिखा, “गिद्ध अब इंडेंजर्ड कैटेगरी में आ गए हैं, ऐसे नजारे देखना सौभाग्य की बात है.”

विलुप्ति की कगार पर खड़ा एक शाही पक्षी

गिद्ध कभी भारत के आसमानों में खूब देखे जाते थे, लेकिन अब इनकी संख्या तेजी से घट चुकी है. पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक गिद्धों का अस्तित्व अब खतरे में है और इन्हें संरक्षित श्रेणी में रखा गया है. यही वजह है कि जब भी ऐसा कोई वीडियो सामने आता है, तो लोगों के मन में सवाल भी उठते हैं और भावनाएं भी उमड़ती हैं.
Viral News Viral viral news in hindi Vulture Vultures vultures alive
Advertisment