/newsnation/media/media_files/2024/11/19/unOioW8sfmGdAGSbH8lc.jpg)
वायरल गर्ल्स हॉस्टल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां दावा कर रही हैं कि उनके हॉस्टल पर भूत ने अटैक किया है. इस वीडियो ने लोगों के बीच डर और रोमांच का माहौल पैदा कर दिया है. वीडियो में हॉस्टल की लड़कियों को ग्राउंड में खड़ा देखा जा सकता है, जो काफी घबराई हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में एक युवती बिल्डिंग की ओर इशारा करते हुए दावा करती है कि उसने छत पर भूत को देखा है. घबराई हुई आवाज में वह अन्य लड़कियों को बताती है, “देखो, वहां भूत-भूत.” इसके बाद और भी लड़कियां इस बात की पुष्टि करने की कोशिश करती दिखती हैं कि बिल्डिंग पर कुछ अजीब सा है.
क्या लड़किया ओवरएक्टिंग कर रही हैं?
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं और लड़कियों की प्रतिक्रिया को ओवरएक्टिंग कह रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि ऐसी घटनाएं अंधविश्वास को बढ़ावा देती हैं. वहीं, कई लोग इसे गंभीर मानते हुए हॉस्टल के सुरक्षा उपायों पर सवाल उठा रहे हैं.
घटना की सच्चाई पर सवाल
इस वीडियो की सत्यता को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और कहां का है. हॉस्टल प्रशासन की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इसे हॉरर स्टोरी से जोड़कर देख रहे हैं.
Pov : Exam time pe hostel me bhoot ka aana normal hai guys ! pic.twitter.com/SKUxLQ98ox
— Vijay (@veejuparmar) November 18, 2024
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया स्कूटी...दूसरे लड़के के साथ पकड़ी गई गर्लफ्रेंड, फिर शुरू हुआ ड्रामा!
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
कुछ लोग इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं और इसे भूतिया घटनाओं से जोड़ रहे हैं. वहीं, कई लोगों का कहना है कि यह मात्र एक अफवाह या प्रैंक हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, “यह केवल ध्यान खींचने का तरीका हो सकता है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “ऐसी चीजों पर विश्वास करने से पहले जांच करना जरूरी है.”
ये भी पढ़ें- घर में है फ्रिज तो मरना तय, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लें ये वीडियो