/newsnation/media/media_files/2025/06/02/NgIRasHviV2LN5xO7HZp.jpg)
पहाड़ों में भूत होते हैं? Photograph: (Freepik)
सोशल मीडिया पर अकसर यह सवाल छाया रहता है. क्या पहाड़ों में भूत होते हैं? खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे-नीचे इलाकों को लेकर कई डरावनी कहानियां सुनने को मिलती हैं. कुछ लोग दावा करते हैं कि उन्होंने इन पहाड़ी इलाकों में अजीब आवाजें, परछाइयां या रहस्यमयी घटनाएं देखी हैं. तो क्या वाकई भूतों को पहाड़ पसंद होते हैं? आइए इस रहस्य की परतें खोलते हैं.
क्यों पहाड़ों से जुड़ी हैं डरावनी कहानियां?
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्यों में कई ऐसे गांव और जंगल हैं जहां आबादी बहुत कम है. वहां का सन्नाटा, गहराई, घने जंगल, और अनजान रास्ते खुद ही रहस्य को जन्म दे देते हैं. इन इलाकों में बिजली की कमी, नेटवर्क ना होना और प्राकृतिक आवाजें लोगों को भ्रमित कर सकती हैं.
कुछ प्रसिद्ध डरावनी जगहें
- उत्तराखंड का लोखंडी गांव – यहां के लोग मानते हैं कि रात के वक्त कोई अजीब ताकत गांव के पास मंडराती है.
- हिमाचल का चायल पैलेस – इसे एक शाही आत्मा का घर बताया जाता है.
- मसूरी का लाल टिब्बा – यहां पर्यटक कई बार अजीबोगरीब अनुभवों की बात करते हैं.
भूतों को पहाड़ क्यों पसंद होंगे?
यह सवाल भी लोगों के मन में उठता है कि अगर भूत होते हैं, तो वे शहरों की बजाय पहाड़ों में क्यों दिखते हैं? इसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं. पहाड़ों में अकेलापन, ऊंचाई की वजह से कम ऑक्सीजन और वातावरण का प्रभाव इंसानी दिमाग पर असर डालता है, जिससे लोग भ्रम की स्थिति में आते हैं. इसके अलावा पहाड़ी लोकल्स भी मानते हैं कि पहाड़ों में भूत होते हैं, जिसके कारण ये और भी पुख्ता हो जाता है.
वैज्ञानिक क्या कहते हैं?
विज्ञान के अनुसार, अब तक किसी भी तरह की आत्मा या भूत का कोई प्रमाण नहीं मिला है. पहाड़ों में जो घटनाएं होती हैं, वे कई बार प्राकृतिक कारणों या मनोवैज्ञानिक प्रभावों की वजह से होती हैं. भले ही पहाड़ रहस्य और शांति से भरे हों, लेकिन भूतों के बारे में जो कहानियां हैं, वे लोककथाओं, डर और कल्पना का मिश्रण हैं. इंसानों को पहाड़ जितना आकर्षित करते हैं, उतना ही उनके रहस्यमय पहलू उन्हें डराते भी हैं.
ये भी पढ़ें- शेरनी के सामने पति शेर की हुई बेइज्जती, वीडियो देख यकीन नहीं होगा