/newsnation/media/media_files/2025/04/01/dWr0tU2FsvYJuEkzDCJS.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भूत अपनी हरकत से लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
भूत चलाने लगता है बाइक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में कुछ अजीबोगरीब घटना घटती है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में कई बाइक खड़ी हैं. इस दौरान एक बाइक अपने आप घूम जाती है और चलने लगती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग दावा कर रहे हैं कि बाइक अपने आप चल रही है और इसे भूत चला रहा है, जो दिखाई नहीं दे रहा है. यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, न्यूज नेशन इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है.
ये भी पढ़ें-आवारा कुत्तों के लिए बनाई गई है ‘जेल’, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने खूब लिए मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई भूत को लगता है, मोटरसाइकिल चलाने नहीं आती है, इसलिए उसे बाइक गिर गई. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए इंसान कुछ भी बना सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ये एडिटेड वीडियो है, भूत-वूत कुछ नहीं होते हैं. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपने कुत्ते के साथ बनाए संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार!