/newsnation/media/media_files/2025/06/26/viral-news-bride-video-2025-06-26-20-04-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे नजर आते हैं. शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखाई देता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जो होता है, वो किसी डरावनी फिल्म जैसा लगता है.
अचानक दुल्हन के ऊपर आ जाता है भूत
वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक दुल्हन अजीब हरकतें करने लगती है. उसका शरीर कांपने लगता है और ऐसा लगता है जैसे वह अपने होश में नहीं है. वह जोर-जोर से चिल्लाती है. वह हंसने लगती है और खुद पर से नियंत्रण खो देती है. कुछ सेकंड बाद वह अपनी जगह से उठकर भागने की कोशिश करती है. लोग उसे रोकते हैं, लेकिन उसकी हालत देखकर हर कोई डर जाता है.
परिवार वालों ने क्या कहा?
वीडियो में मौजूद लोगों का कहना है कि दुल्हन के शरीर में भूत आ गया था. वह बार-बार अजीब तरह से बोल रही थी और उसकी आंखों की पुतलियां उल्टी हो गई थीं. वहां मौजूद मेहमान और रिश्तेदार यह नजारा देखकर हैरान रह गए. दूल्हे के चेहरे पर भी साफ तौर पर डर और सदमे की झलक देखी जा सकती है.
क्या स्क्रिप्टेड है ये वीडियो
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर बहस हो रही है. कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं तो कुछ इसे भूत-प्रेत की सच्चाई का सबूत बता रहे हैं. कई लोगों ने तो वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ऐसा तो फिल्मों में भी नहीं देखा था, जबकि कुछ ने इसे पूरी तरह से स्क्रिप्टेड बताया.
हर किसी ने अलग-अलग बातें की
वहीं, कुछ लोगों ने कहा, "लगता है कि इसका बॉयफ्रेंड भूत है और वह चाहता नहीं है कि उसकी शादी हो. इस वीडियो के ऊपर कई ऐसे कमेंट्स आए हैं, जो वाकई में फनी भी है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भूत-प्रेत जैसी चीज़ें वाकई में होती हैं या फिर ये सिर्फ मान्यताओं और डर की उपज हैं.
ये भी पढ़ें- घर में छिपी खतरनाक नागिन, पकड़ी गई कई सारे अंडों के साथ