घर में छिपी खतरनाक नागिन, पकड़ी गई कई सारे अंडों के साथ

सोशल मीडिया पर एक नागिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नागिन अपने अंडे के साथ नजर आती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक नागिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नागिन अपने अंडे के साथ नजर आती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cobra eggs

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह कांप सकती है. इस वीडियो में एक खतरनाक कोबरा सांप को एक घर के अंदर से पकड़ा जाता है. चौंकाने वाली बात ये रही कि यह मादा कोबरा अपने अंडों के साथ वहां छिपकर बैठी हुई थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक स्नेक एक्सपर्ट बिना डरे बेहद सावधानी से उसे पकड़ता है.

स्नेक एक्सपर्ट लिया ऐसे पकड़

Advertisment

इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है स्नेक एक्सपर्ट मुरली हौंसला वाले ने. उन्होंने बताया कि यह मादा कोबरा है और उसने घर के कोने में करीब 12 अंडे दिए थे. उन्होंने यह भी बताया कि जब कोबरा अंडे देती है तो मादा अपने अंडों की पूरी सुरक्षा करती है और उनसे दूर नहीं जाती. जब तक अंडों से बच्चे बाहर नहीं निकलते, तब तक वो वहां डटी रहती है. यही वजह है कि ऐसे समय में कोबरा ज्यादा आक्रामक हो जाती है और इंसानों पर हमला कर सकती है.

काटने के बाद इतने देर में हो जाती है मौत

ग्रामीण इलाकों में इस सांप को ‘गहूमन’ के नाम से जाना जाता है. आमतौर पर लोग इसे ‘नागिन’ कहते हैं, लेकिन यह असल में मादा कोबरा होती है. कोबरा को बेहद जहरीले सांपों की श्रेणी में रखा जाता है. अगर यह किसी इंसान को काट ले, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, कोबरा के काटने के बाद 30 से 40 मिनट के अंदर इलाज नहीं हुआ तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘नैनीताल ने तो दिल ही जीत लिया’, इस ब्लॉगर के वीडियो ने किया लोगों को कंफ्यूज

Sanp Ka Video viral news in hindi Viral News Viral Video
Advertisment