/newsnation/media/media_files/2025/12/06/viral-delhi-traffic-2025-12-06-19-33-51.jpg)
वायरल वीडियो दिल्ली ट्रैफिक Photograph: (IG/lizlaz_tv)
भारत में ट्रैफिक सिस्टम को लेकर सवाल अक्सर उठते रहे हैं और सड़कों पर दिखाई देने वाली अव्यवस्था कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन जाती है. हाल ही में एक जर्मन महिला का वीडियो इसी विषय पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला दिल्ली की सड़कों पर चल रही गाड़ियों को देखकर बेहद हैरान नजर आती है.
वह अपने वीडियो की शुरुआत “वेलकम टू दिल्ली” कहकर करती है और फिर कैमरा मोड़कर दिखाती है कि सड़क पर वाहन किसी निर्धारित लेन में नहीं बल्कि रॉलोकॉस्टर जैसी चाल में इधर-उधर से निकलते दिख रहे हैं. महिला कहती है कि “ऐसा जर्मनी में नहीं होता है”, और उसकी यह टिप्पणी कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का कारण बनी हुई है.
सड़क पर अव्यवस्था देखकर विदेशी महिला की हैरानी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर न तो लेन की अनुशासन का पालन हो रहा है और न ही वाहन किसी निश्चित दिशा में व्यवस्थित रूप से चल रहे हैं. जहां भी थोड़ी सी जगह मिलती है, चालक वहीं से निकलने की कोशिश करते दिखते हैं. इस दृश्य को देखकर महिला ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जर्मनी में सड़क व्यवस्था बेहद कड़ी होती है और इस तरह की परिस्थिति वहां देखने को नहीं मिलती. उसकी यह प्रतिक्रिया उन कई विदेशी नागरिकों के अनुभवों से मेल खाती है जिन्होंने भारत के ट्रैफिक का सामना करते समय आश्चर्य जताया है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
महिला ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक यूजर ने लिखा, “इंडिया कितना भी डेवलप हो जाए, लेकिन लोगों की ड्राइविंग आदतें नहीं बदलतीं.” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि इस तरह से गाड़ी चलाना वास्तव में खतरनाक है और इससे सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है. कई यूजर्स ने महिला की बात का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए, जबकि कुछ ने इसे भारत की “अस्त-व्यस्त लेकिन चलती रहने वाली” ट्रैफिक संस्कृति बताया.
सड़क हादसों का बढ़ता आंकड़ा
भारत में ट्रैफिक अव्यवस्था का सीधा असर सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़ों में दिखाई देता है. लोकसभा में DMK सांसद ए. राजा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1,77,177 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या 2023 में दर्ज हुई मौतों से भी अधिक है, जो सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर और त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता को स्पष्ट करती है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रतिदिन सैकड़ों दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें औसतन 400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं. हर घंटे लगभग 55 दुर्घटनाएं और 20 मौतें होना इस समस्या की भयावहता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- ना सोचा और ना ही समझा...सीधे पुलिस वाले को दिया ठोंक, वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us