मुस्लिम शादी के कार्ड पर गणेश जी की तस्वीर, देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम कार्ड के ऊपर भगवान गणेश जी का तस्वीर बनाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम कार्ड के ऊपर भगवान गणेश जी का तस्वीर बनाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral card news

वायरल कार्ड Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड  वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार के निकाह (Nikah) के निमंत्रण में कुछ अजीबोगरीब और मजेदार बातें देखने को मिलीं. यह कार्ड भागलपुर, बिहार का बताया जा रहा है और इसमें खास बात यह है कि इसे मुस्लिम शादी के कार्ड के रूप में डिज़ाइन किया गया है, लेकिन इस पर गणेश जी की तस्वीर भी मौजूद है, जो एक हिंदू देवता हैं.

कार्ड देख हर कोई है हैरान

Advertisment

यह कार्ड, जो 21 जून 2025 को होने वाली शादी का निमंत्रण था, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने का कारण बना. कार्ड में एक तरफ गणेश जी की छवि और दूसरी तरफ मुस्लिम रिवाजों के अनुरूप दुल्हे के नाम ‘सदाब’ और दुल्हन के नाम ‘शबनम’ का लिखा गया है. इतना ही नहीं, कार्ड पर यह भी लिखा था कि निकाह का आयोजन रविवार, 21 जून को होगा, जबकि तारीख गलत थी क्योंकि 21 जून 2025, शनिवार को आता है. साथ ही कार्ड पर लिखा मोबाइल नंबर भी संदिग्ध था, क्योंकि भारतीय फोन नंबरों में 10 अंकों का सामान्य प्रारूप होता है, जबकि इस कार्ड में 11 अंक दिए गए थे.

कार्ड देख लोगों ने क्या कहा?

इस कार्ड की वायरल तस्वीर को पहले एक इंस्टाग्राम मीम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके बाद इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसका मजाक उड़ाते हुए "गणपति बप्पा इंशाल्लाह मोरया" और "तुलसी दास खा!" जैसे मजेदार कमेंट किए. कुछ लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति के अनोखे मिश्रण के रूप में देखा, तो कुछ ने इसे महज़ एक गलती समझा. 

कार्ड पर उठे सवाल

हालांकि, कार्ड की वास्तविकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों और सांस्कृतिक तत्वों के बीच की सीमाएं कितनी लचीली और मिश्रित हो सकती हैं. यह कार्ड एक प्रतीक बन गया है कि भारत में विभिन्न धर्मों का सह-अस्तित्व कैसे कभी-कभी उलझन और हास्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता है, लेकिन साथ ही यह हमारे अद्वितीय सांस्कृतिक मेलजोल की गवाही भी देता है. 

ये भी पढ़ें- जंगल से गुजर रहे कार सवार युवक के ऊपर शेर ने किया अटैक, वायरल हुआ वीडियो

Viral News Viral Video Bihar viral news in hindi
Advertisment