/newsnation/media/media_files/2024/12/27/DPcl7Vk9n6nx59oToimI.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो मिलते हैं, जो वाकई में फनी होती हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
अगर मध्य प्रदेश से होंगे तो आप भी कहेंगे कि ऐसा ही है क्या? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला मध्य प्रदेश के ऊपर ऐसा वीडियो बनाती है, जिसे देखने के बाद आप खुद लोट-पोट होने रोकने वाले नहीं हैं. सोशल मीडिया पर युवती का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश को लेकर क्या कह दिया?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती कहती है, मध्य प्रदेश इतना समान्य है कि इसके नाम बनाने में मेहनत नहीं किया गया. मध्य में था तो मध्य प्रदेश...मैंने अपने दोस्त से बोला कि तु मध्य प्रदेश को जानता है तो वो कह रहा है कि हां जानता हूं मध्य प्रदेश में स्नो फॉल होता है, वहीं ना, तो मैंने कहा कि नहीं वो हिमाचल प्रदेश है. इस पर युवक कहता है वही ना, जहां गंजा मिलता है. वो भी हिमाचल है.
मध्यप्रदेश वालों का दुःख....😭🤣 pic.twitter.com/RiyGUfi5kb
— डॉ. तकलीफ़ (@pandeyji_01) December 26, 2024
तो इस पर बोलता है कि मध्य प्रदेश को हिमाचल में ही क्यों नहीं शिफ्ट कर देते. ये हमारे देश का युवा, युवां कहां जहां गंजा और बर्फ मिल रहा है. बेचारे मध्य प्रदेश वाले इतने मध्य है कि उन्हें आसपास के राज्यों का कल्चर फॉलो करना पड़ता है. ये भी भोजपुरी गाने पर डांस करते हैं. नाही उनका खाना है नाही गाना है. एक अंकल ने बोला है कि बेटा तुम यूपी से हो? तो इस पर अंकल ने बोला है कि हां वहीं बात है. युवती आगे मध्य प्रदेश के बारे में कई सारी जानकारी देती है. हालांकि, वीडियो ने फनी कंटेंट क्रिएट किया है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि रोना बंद करो. कुछ तो अपने राज्य के लिए करो. फेमस बनने के लिए मेहनत लगती है. मेहनत करो राज्य को आगे बढ़ाओं.
एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में, ये देखने के बाद मुझे भी बुरा लग ररहा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई भाजपुरी वाला तो रिलेट कर सकता हूं, हमारे यहां तो लोग यहीं सुनते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- चले गए साथ छोड़ गए कई यादें...नहीं देखा होगा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का ये रूप!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us